#stray dogs #Supreme Court modifies earlier directive, permits the release of stray dogs after vaccination:::Tricity times morning news bulletin 22 August 2025
A Bench of Justices Vikram Nath, Sandeep Mehta, and N.V. Anjaria clarified that stray dogs may now be released back into their original places of habitation after being dewormed and vaccinated. “The earlier prohibition on release shall remain in abeyance. The dogs, once dewormed and vaccinated, shall be returned to the same area,” the Court ordered.


Tricity times morning news bulletin 22 August 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 अगस्त, 2025 शुक्रवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रवण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal prdesh headlines
1) एम्स बिलासपुर की घटना… एमबीबीएस काउंसलिंग हेतु फर्जी दस्तावेज लेकर पहुंची एक युवती , पकड़े जाने पर हुआ युवती पर मामला दर्ज
2) शिमला, दिल्ली ट्राई सिटी सूत्र… सुप्रिम कोर्ट बनकर आया हिमाचल प्रदेश होमगार्ड के लिए मसीहा… माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने गृह रक्षक होमगार्ड्स वेलफेयर एसोसिएशन बनाम हिमाचल प्रदेश राज्य (2015) 6 एससीसी 247 के तहत सुनाया होमगार्ड कर्मियों के हक में फैसला और हिमाचल प्रदेश सरकार को दिए सामान्य पुलिस कांस्टेबल के समान भत्ते आदि देने के निर्देश… इसमे बेसिक पे, ग्रेड पे, महंगाई भत्ता और वॉशिंग अलाउंस शामिल है
3) चंबा… इंसानियत शर्मसार… tricity times पांगी में दुष्कर्म झेलने के बाद गर्भवती हुई अनाथ नाबालिग लड़की ने दिया एक स्वस्थ बच्चे को जन्म ! हिमाचल प्रदेश पुलिस ने किए इस मामले के दो आरोपी गिरफ्तार
4) किरतपुर-मनाली फोरलेन पर भयानक दुर्घटना , ट्रक से टक्कर होने के तुरंत बाद स्कूटी में भड़की आग, दो लोगों की दर्दनाक मृत्यु
दुर्घटना का मंजर इतना भयावह था की टक्कर के बाद स्कूटी में तत्काल आग लग गई और ट्रक सड़क पर ही पलट गया ।
किरतपुर-मनाली फोरलेन पर यह घटना जिला बिलासपुर के गाँव गरामोड़ा की है ! यह सब कुछ गुरुवार दोपहर लगभग 12:00 बजे हुआ। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम माैके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी बुलाया किन्तु तब तक जख्मी स्कूटी सवार मर चुके थे !
5) बिलासपुर… ससुराल की प्रताड़ना से तंग महिला ने पहले दो साल के मासूम बेटे को पिला दिया कीटनाशक, फिर खुद भी पी लिया… एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन! दोनों की हालत नाजुक.! पीड़िता के सगे भाई ने ससुराल वालों पर लगाया पहले भी लगातार प्रताड़ित करते रहने का आरोप
6) फिर काटने लगा कीड़ा… हिमाचल में तीसरी बड़ी पार्टी बनने को अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर रही आम आदमी पार्टी
7) पांवटा साहिब के बच्चों की शरारत… दो दिनों की छुट्टी हासिल करने के लिए बना डाले जिलाधीश के फर्जी आदेश है और कर दिए सोशल मीडिया पर वायरल ! बाद में पकड़े जाने पर उक्त बच्चों से जब पूछा गया तो बताया कि हमे छुट्टी करने का मन था ! sdm ने सख्त कार्रवाई का डर देकर वार्निंग सहित छोड़ा
8) मंडी… मंडी के वन विभाग का नटवरलाल पकड़ा गया
अनंत नाम के शख्स ने वन विभाग में नौकरी लगने पर नौकरी शुरू कर दी और इसी बीच crpf में भी उसके एक आवेदन का जवाब आ गया जिसमें उसे नौकरी मिल जाने के लिखित नियुक्ति आदेश थे !
लालची अनंत ने वसंत नाम के शख्स को crpf में अपनी जगह नौकरी के लिए भेज दिया और उससे मौखिक समझोता कर लिया कि प्रतिमाह crpf का आधा वेतन वह अनंत को देता रहेगा ! सब कुछ बढ़िया चल रहा था किंतु 35 साल बाद अचानक एक ग्राम प्रधान ने उनकी शिकायत कर दी और पोल खुल गई ! अब crpf ने एफ आई आर दर्ज कर दी है और रिकवरी आदेश प्राप्त करने की अर्ज़ी न्यायालय में लगाई है… यहां वन विभाग भी यही प्रक्रिया दोहरा रहा है ! उल्लेखनीय है कि रिकवरी राशि करोडों में है !
Tricity times news
*1* पीएम मोदी आज कोलकाता दौरे पर, 3 मेट्रो रूट और हावड़ा स्टेशन पर सब-वे का उद्घाटन, ₹1200 करोड़ से बने कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा और नियंत्रण देने वाला नया कानून समाज को ऑनलाइन पैसे वाले खेलों के खतरों से बचाएगा। संसद से पारित ‘प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल’ पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि यह कानून भारत को गेमिंग, नवाचार और क्रिएटिविटी का केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
*3* संसद का मानसून सत्र खत्म, कुल 21 बैठकें, ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे चर्चा, बीच सत्र में धनखड़ का इस्तीफा, बिहार SIR पर हंगामा
*4* पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की बात; यूक्रेन से लेकर पश्चिम एशिया तक, कई मुद्दों पर चर्चा
*5* गिरफ्तारी पर PM-CM की बर्खास्तगी का बिल JPC को भेजा, शीतकालीन सत्र में सौंपी जाएगी रिपोर्ट; एक्सपर्ट बोले- सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है
*6* पैसे वाले खेलों के खतरों से बचाएगा नया बिल’, ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पर बोले पीएम मोदी
*7* जयशंकर बोले-भारत नहीं चीन रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार, फिर भारत पर हाई टैरिफ समझ से परे; पुतिन से मिले भारतीय विदेशमंत्री
*8* केंद्र बोला- राज्यों को बातचीत करके विवाद निपटाने चाहिए, दशकों से यही प्रथा, अदालत हर समस्या का समाधान नहीं; राज्यपाल बिल पेंडिंग केस
*9* रेल यात्रियों के एक्स्ट्रा लगेज पर नहीं लगेगा कोई फाइन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया साफ
*10* टैरिफ पर ड्रैगन ने सुनाई चिप्स की कहानी, चीनी राजदूत बोले- ‘भारत-चीन एशिया में डबल इंजन वाले देश’
*11* आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, डॉग्स को शेल्टर होम भेजने के आदेश से विवाद शुरू हुआ, 7 दिन पहले फैसला सुरक्षित रखा था
*12* राहुल गांधी बोले-लोकसभा चुनाव के नतीजों में हेरफेर किया गया, मुंगेर में बारिश के बीच दिया भाषण, कहा- मोदी-अडाणी मिलकर आपकी आवाज दबा रहे हैं
*13* असम में 18+उम्र वालों का नया आधार कार्ड नहीं बनेगा, CM हिमंत ने कहा- अवैध प्रवासियों को नागरिकता से रोकने के लिए फैसला लिया
*14* अब दिल्ली की हर विधानसभा में जनसुनवाई करेंगी CM रेखा गुप्ता, हमले के बाद बड़ा फैसला; भावुक पोस्ट
*15* महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी स्थित एक फॉर्मा कंपनी में नाइट्रोजन गैस का रिसाव होने से चार कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
*16* एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच होगा, सरकार ने इजाजत दी, कहा- मल्टीनेशन टूर्नामेंट खेलने से नहीं रोकेंगे किन्तु द्विपक्षीय सीरीज नहीं होंगी
