#Trump tariff:*Tricity times morning news bulletin 30 August 2025*
TIMES OF INDIA: US federal appeals court on Friday ruled that most tariffs imposed by president Donald Trump under emergency powers were illegal, striking at the heart of his trade policy and setting up a likely battle in the Supreme Court.


Tricity times morning news bulletin 30 August 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 अगस्त, 2025 शनिवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal prdesh headlines
1) प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को कांट्रेक्ट पीरियड यानी अनुबंध सेवा को वरिष्ठता हेतु गिनने वाले एकल जज के फैसले पर माननीय प्रदेश हाईकोर्ट ने लगाई रोक
2) जयराम ठाकुर बोले हिमाचल प्रदेश में आपदा से मचा है हाहाकार और मुख्यमंत्री महोदय प्रदेश से हैं गायब
3) भारी बरसात, पेड़ गिरने और भूस्खलन के कारण जिलाधीश कांगड़ा द्वारा समस्त शिक्षण संस्थान 30 अगस्त 2025 को बंद रखने के आदेश ! जनमानस ने फैसले को सराहा
4) गांवों में दोमंजिला निर्माण को लेकर टीसीपी की अनुमति होगी अब आवश्यक
5) बद्दी अपडेट… हिमाचल प्रदेश का दवा उद्योग एक बार फिर दागदार… एक बार फिर प्रदेश में निर्मित 60 से अधिक दवाओं के सैंपल फेल… नहीं उतरी मानकों पर खरी… मनुष्यों के खाने लायक नहीं हैं
6) हिमाचल प्रदेश के चंबा स्थित पवित्र मणिमहेश यात्रा पर गए श्रद्धालुओं ने ली राहत की सांस ! श्रद्धालुओं को निकाला जाना हुआ शुरू
Tricity times headline news
BREAKING… 20 साल पुराने वाहनों के पुनः रजिस्ट्रेशन पर बढ़ी फीस
– केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की नई अधिसूचना के अनुसार अब 20 साल पुराने वाहनों का पुनः रजिस्ट्रेशन महंगा हो गया है
– हल्के मोटर वाहन (कार/जीप) पर अब ₹10,000 शुल्क लगेगा, जबकि पहले यह ₹5,000 था
– दोपहिया वाहनों पर ₹2,000 और तिपहिया वाहनों पर ₹5,000 शुल्क देना होगा
– इंजन की क्षमता के अनुसार ₹1,500 से ₹7,500 तक ग्रीन टैक्स भी लागू होगा
हालांकि परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है, लेकिन मुख्यालय से आदेश और सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने के कारण फिलहाल बढ़ी हुई फीस वसूली नहीं की जा रही है !
2) देश के लिए एक अच्छी खबर
* संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने भारतीय दवाइयों, पेट्रोलियम ओर स्मार्टफोन पर 50% लगाया हुआ टैरिफ हटाया
– मेटल ओर ऑटो सेक्टर पर भी नहीं लगेगा कोई टैरिफ
– भारत ने शांत रह कर ही अपनी सॉफ्ट पॉवर का अहसास करवा दिया है !
3) 2026 की पहली छमाही में आएगा JIO का IPO
– JIO भारत के लिए दुनिया का पहला AI टूल बनाएगा
– Jio PC-Cloud पर मिलेगी AI Ready Computer सुविधा
आकाश अंबानी, चेयरमैन, जियो इंफोकॉम
4) दिसंबर में भारत दौरे पर आएंगे राष्ट्रपति पुतिन, क्रेमलिन ने की पुष्टि
Tricity times other news
*1* मोदी बोले-दुनिया की नजरें ही नहीं, भरोसा भी भारत पर, जापानी PM ने कहा- भारतीय टैलेंट और जापानी तकनीक एक-दूसरे के लिए बने
*2* पीएम मोदी ने जापान के पीएम शिगेरु इशिबा से की मुलाकात; व्यापार समेत कई मुद्दों पर की बात
*3* शाह बोले- पीएम को जितनी गाली दोगे उतना कमल खिलेगा, कहा- राहुल में थोड़ी भी शर्म है तो मोदीजी और उनकी मां से माफी मांगें
*4* असम का नेतृत्व ऐसे लोग नहीं कर सकते, जो बार-बार पाकिस्तान जाते हों’, अमित शाह का विपक्ष पर कटाक्ष
*5* राहुल की यात्रा में PM को गाली, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, पटना में चले लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर; गाली देने वाला आरोपी गिरफ्तार
*6* PM अपशब्द मामले में कांग्रेस ने दी सफाई, कहा- यह पार्टी की संस्कृति नहीं, बयान की होनी चाहिए जांच
*7* सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते’, पटना में तोड़फोड़ पर राहुल का बयान
*8* आतंकवाद के खिलाफ मानवता की जीत का स्वर्णिम अध्याय है ऑपरेशन सिंदूर’, राष्ट्रपति मुर्मू का बयान
*9* राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि सार्वजनिक उद्योगों ने सुशासन और पारदर्शिता के क्षेत्र में मानक स्थापित किए हैं। राष्ट्रपति ने मेक इन इंडिया अभियान की अहमियत पर कहा ‘सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में प्रभावशाली भूमिका निभा रहे हैं।’ देश के रक्षा क्षेत्र का विशेष उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवादी शिविरों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया और भारत पर हमले के प्रयासों को विफल कर दिया
*10* टैरिफ लगाया जा रहा, पूरे देश में देशभक्ति की भावना प्रज्वलित होनी चाहिए: शिवराज सिंह चौहान
*11* गुजरात के पूर्व भाजपा विधायक, IPS समेत 14 को उम्रकैद, सूरत के बिल्डर को किडनैप कर अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए थे 12 करोड़ के बिटकॉइन
*12* भूख हड़ताल पर मनोज जरांगे: मंत्री बोले- सरकार बातचीत को तैयार; एमएलसी परिणय ने मांगों को असंवैधानिक करार दिया
*13* जून तिमाही में GDP ने दिखाया दम, 7.8% की रिकॉर्ड बढ़त से अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज
*14* जियो का IPO अगले साल जून तक आएगा, AI के लिए रिलायंस की मेटा और गूगल के साथ पार्टनरशिप, 48वीं एनुअल मीटिंग में ऐलान
*15* सेंसेक्स 271 अंक गिरकर 79,810 पर बंद, निफ्टी 74 अंक लुढ़का; रिलायंस का शेयर 3% गिरा; NSE के रियल्टी-ऑटो इंडेक्स फिसले
*16* हिमाचल के चंबा में लैंडस्लाइड, 11 मौतें, उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग सहित 4 जिलों में बादल फटा; 5 की जान गई, 3 लापता
