#Trump: Tricity times morning news bulletin 07 September 2025
Donald Trump ‘quietly preparing’ to visit South Korea, may meet Xi Jinping there: Report


Tricity times morning news bulletin 07 September 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 सितम्बर, 2025 रविवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद |आज है सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा, भाद्रपद पूर्णिमा तथा सत्य व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal prdesh headlines
1) हिमाचल प्रदेश में बनेगा उत्तर भारत का सबसे लम्बा पुल ! हमीरपुर से ऊना की दूरी होगी 21 किलोमीटर कम !
गोबिंदसागर झील पर बनाया जाएगा झूला पुल !
2) बिलासपुर… शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को अधिक सशक्त करने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने एक कड़ा कदम उठाया है। भराड़ी के दधोल में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) wale6 सात अत्याधुनिक कैमरे स्थापित किए गए हैं। इन कैमरों के शुरू होते ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई ऑनलाइन तरीके से होगी और चालान सीधे उनके मोबाइल व पते पर पहुंचेगा। ऐसा गति सीमा का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध उठाए जाने वाले कदमों के तहत किया जा रहा है
3) जिला ऊना के गगरेट के निकट गहरी खाई में जा गिरी एंबुलेंस, मरीज सहित तीन लोगों की माैत, दो घायल
Tricity times news
*1* ट्रम्प बोले- भारत के साथ रिश्ते रीसेट करने को तैयार, कहा- हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा; PM ने कहा- उनके विचारों की सराहना करता हूं
*2* दुनिया में हमारे कई दोस्त हैं’, भारत को लेकर ट्रंप के बदलते तेवर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सीधा जवाब
*3* जीएसटी सुधारों पर सीतारमण ने राज्यों का जताया आभार, विपक्ष पर लगाया देश को ‘गुमराह’ करने का आरोप
*4* गोगोई बोले- मणिपुर आने में देरी पर PM माफी मांगें, न्याय में देरी, न्याय न मिलने के बराबर; यहां हिंसा में अब तक 260 मौतें
*5* उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA सासंदों का डिनर कैंसिल, 8 सितंबर को PM होस्ट करने वाले थे; देश के कई राज्यों में बाढ़ के चलते फैसला बदला
*6* राजस्थान भाजपा की सियासत इस वक्त ठहरे हुए पानी जैसी लग रही है, लेकिन भीतर ही भीतर हलचल भी महसूस की जा रही है। ये हलचल है सियासत के रंगमंच पर अपनी भूमिका का इंतजार कर रहे नेताओं की। लेकिन, सबकी नजर एक ही चेहरे पर टिकी है, वह हैं वसुंधरा राजे।
*7* वसुंधरा राजे एक बार फिर से भाजपा और संघ की सक्रिय राजनीति के केंद्र में आती दिख रही हैं। बीते बुधवार को जोधपुर प्रवास के दौरान राजे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद मोहन-राजे की मुलाकात पर सियासी चर्चा शुरू हो गई।
*8* ‘देश की सुरक्षा सिर्फ सैनिकों का काम नहीं, ये सभी की जिम्मेदारी’, आर्मी चीफ द्विवेदी का बयान
*9* काम कर गया पीएम मोदी का दबाव? क्या चीन और रूस से बढ़ती भारत की दोस्ती पर नरम पड़े ट्रंप
*10* US के साथ रिश्ते को अधिक महत्व देते हैं PM मोदी, ट्रंप के साथ उनके काफी अच्छे संबंध: एस जयशंकर
*11* ‘ट्रंप कहें या नहीं, पीएम मोदी एक महान नेता हैं’, फडणवीस बोले- भारत अब किसी के दबाव में नहीं
*12* मुंबई में गणपति बप्पा को धूम से दी जा रही विदाई, लालबागचा राजा के विसर्जन में उमड़े श्रद्धालु
*13* महाराष्ट्र के नाशिक में अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी, अचानक हिलने-डुलने और खांसने लगा युवक; हर कोई हैरान,युवक को वापस लेकर गये अस्पताल
*14* मुंबई में ब्लास्ट की धमकी, आरोपी नोएडा से गिरफ्तार, बिहार का रहने वाला; वॉट्सएप पर लिखा था- 34 गाड़ियों में 400 किलो विस्फोटक लगाया
*15* देशभर में आज गणेश विसर्जन, तेलंगाना में 69 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा का विसर्जन; मुंबई में 1.80 लाख मूर्तियां विसर्जित होंगी
*16* पंजाब CM दूसरे दिन भी अस्पताल में भर्ती, मां मिलने पहुंचीं, सिसोदिया बोले- 44 पहुंच गई थी पल्स रेट, 2 दिन और एडमिट रहेंगे
*17* दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा; श्रद्धालुओं को ट्रक ने रौंदा, 5 लोगों की मौके पर मौत
*18* दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरा, UP के मथुरा में कॉलोनियां डूबीं; 5 दिन से बंद चारधाम यात्रा आज से शुरू
*19* GST कटौती से बाजार में उत्साह, टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू हफ्तेभर में ₹2.06 लाख करोड़ बढ़ी, बजाज फाइनेंस टॉप गेनर
