#Nepal lifts social media ban::: Tricity times morning news bulletin 09 September 2025
Nepal lifts social media ban after 19 killed in protests


Tricity times morning news bulletin 09 September 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 सितम्बर, 2025 मंगलवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष द्वितीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
1) ‘तेरा मुंह तोड़ दूंगा, तुझे पीटूंगा…’, ट्रंप की डिनर पार्टी में मारपीट की नौबत, टॉप फाइनेंस अफसर से भिड़ गए वित्त मंत्री बेसेंट
वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और बिल पुल्टे ट्रंप प्रशासन के दो टॉप ऑफिसर हैं. उनके बीच की यह लड़ाई व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों तरह के तनाव को दर्शाती है, जो ट्रंप प्रशासन के भीतर आर्थिक नीतियों, विदेश नीति और प्रशासनिक नीतियों के कारण अंतर्कलह जगजाहिर
2) उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, राधाकृष्णन और सुदर्शन के बीच मुकाबला, पहला वोट डालेंगे PM मोदी
3) उत्तर भारत में सुस्त पड़ा मॉनसून! छोड़े तबाही के निशान, अब भारी बारिश से राहत लेकिन सताएगी चिपचिपी गर्मी
4) नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन हटने के बाद भी सड़क पर डटे Gen-Z, अब PM ओली के इस्तीफे की मांग
5) चीन द्वारा भारत नेपाल के मध्य विवाद के कारण लिपुलेख लालपानी क्षेत्र विवाद में हस्तक्षेप से लगातार दूसरी बार साफ इन्कार
6) GST छूट के बाद KIA का ऐलान, 4.48 लाख तक सस्ती हुईं Seltos और Carens जैसी कारें
7) कानपुर: युवक के मोबाइल में 20 लड़कियों की क्लिप, छोटी बच्ची की दिलेरी से खुला भेद
8) बस्ती.. उत्तर प्रदेश
किडनैपिंग, 14 दिन तक गैंगरेप, फिर वैश्यावृत्ति में धकेला, बच्ची की बात सुन पुलिस भी शॉक्ड
9) प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे हिमाचल प्रदेश के बाढ़ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा !
पहुंचेंगे धर्मशाला
10) सहारनपुर… प्रेमी के प्यार में पागल 5 बच्चों की मां, समझाने चले पति को उतारा मौत के घाट, सुबह खंडहर में मिली लाश… आरोपित का नाम बेबी तथा प्रेमी शुभम, मृतक का नाम सोनू
