H-1B visa :Tricity times morning news bulletin 21 September 2025
Fortis Healthcare is set to invest over Rs 900 crore in Mohali, expanding its campus and adding 400 beds. This expansion will create a world-class center of excellence, generating over 2500 direct and 2200 indirect jobs. The project reinforces Punjab's position as a hub for advanced healthcare and medical tourism, with Fortis already investing Rs 1,500 crore in the state.


Tricity times morning news bulletin 21 September 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 सितम्बर, 2025 रविवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद |आज है अमावस्या एवम महालय श्राद्घ पक्ष पूर्ण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
*1* पीएम मोदी बोले- हमारा सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर निर्भरता, यह आत्मसम्मान को चोट पहुंचाता है; 100 दुखों की एक दवा आत्मनिर्भर भारत
*2* पीएम मोदी ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का इनॉगरेशन किया, यह देश का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल, एक साथ 5 क्रूज पार्क होंगे; हर साल 10 लाख टूरिस्ट आएंगे
*3* ‘सबसे बड़ा दुश्मन निर्भरता’, टैरिफ विवाद और H-1B वीजा में बदलाव के बीच PM मोदी का ट्रंप को सीधा मैसेज!
*4* अमेरिका H-1B वीजा के लिए ₹88 लाख वसूलेगा, 6 साल का खर्च 50 गुना बढ़ा, 3 लाख भारतीयों पर असर
*5* अमेरिका H-1B वीजा फीस बढ़ी, राहुल बोले- भारतीय पीएम कमजोर, खड़गे ने कहा- मोदी-मोदी का नारा लगवाना विदेश नीति नहीं; इससे हर भारतीय दुखी
*6* राहुल बोले- मोदी ने वोट चुराकर कर सत्ता हासिल की, हमारे पास पुख्ता सबूत, जल्द हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे; चुनाव आयुक्त वोट चोरों को बचा रहे
*7* मिग-21 फाइटर जेट 26 सितंबर को रिटायर होगा, 62 साल पहले एयरफोर्स में शामिल हुआ था, 3 जंग में शामिल रहा; अब तक 400 क्रैश
*8* GST 2.0; दाम नहीं घटाए तो दुकानदार पर एक्शन, जीएसटी विभाग के अफसर बाजारों में औचक निरीक्षण करेंगे, 22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम
*9* 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, इन सुधारों से करीब दो लाख करोड़ रुपये जनता के हाथों में बचेंगे, जिससे आमदनी और घरेलू खपत में बढ़ोतरी होगी।
*10* PM के एडवाइजर बोले- विकसित भारत में ज्यूडिशियल सिस्टम बाधा, माई लॉर्ड शब्द अंग्रेजों ने दिया, इसे बदलना चाहिए; कोर्ट में महीनों तक छुट्टी गलत
*11* ‘आतंक नहीं, भरोसे पर टिका होता है सहयोग’, सिंधु जल संधि को लेकर UN में भारत ने PAK को फटकारा
*12* बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: घनसोली सुरंग निर्माण में बड़ी सफलता, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रहे मौजूद
*13* मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत 4.88 किलोमीटर लंबी शिल्फाता-घनसोली सुरंग के निर्माण की दिशा में शनिवार सुबह कामयाबी मिली। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने यह जानकारी दी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घनसोली शाफ्ट पर मौजूद थे, जब नियंत्रित विस्फोट के जरिए यह सफलता हासिल की गई
*14* आर्थिक सलाहकार की तरफ से लोक उद्यम विभाग (डीपीई) को कहा गया है कि केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में दीवाली और दूसरे त्योहारों पर गिफ्ट देने की प्रथा पर रोक लगाई जाए। गिफ्ट से सरकारी खर्च बढ़ता है।
*15* ’24 घंटे में US वापस लौटो’, H1-B वीजा होल्डर्स को अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने भेजा ईमेल.
डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा के लिए 1 लाख अमेरिकी डॉलर फीस लगाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद से अमेरिका की टेक कंपनियां सकते में हैं। गूगल से लेकर मेटा और माइक्रोसॉफ्ट से लेकर अमेजन तक में कई कर्मचारी H-1B वीजा होल्डर हैं। कल मेटा, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट ने इस संबंध में अपने विदेशी कर्मचारियों को ईमेल भी लिखा था।
