HimachalMorning newsताजा खबरें

stampede :Tricity times morning news bulletin 29 September 2025

Death toll reaches to 40 after stampede at political rally for actor Vijay in southern India

Tct

Tricity times morning news bulletin 29 September 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 सितम्बर, 2025 सोमवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष सप्तमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन |आज है सरस्वती आवाहन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal prdesh headlines

1) शिमला… रूट्स कंट्री स्कूल बाघी की कक्षा 9 छात्रा जेसिका शर्मा ने तीसरी मंजिल से कूद कर की आत्महत्या ! लड़की ने रविवार सुबह 6 बजे छत से छलांग लगा के आत्महत्या कर ली… जेसिका शर्मा पानीपत के उरलाना गाँव की रहने वाली बताओ गई है जो यहाँ होस्टल में रह रही थी !

2) धर्मशाला… कल से हिमाचल पथ परिवहन निगम की धर्मशाला दिल्ली वोल्वो बस सेवा दोबारा हो जाएगी शुरू… निगम ने टिकट बुकिंग शुरू की !

3) नवरात्रि में माता चिंतपुरनी में शीश नावाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंचा 42000 के पार

4) उपमंडलाधिकारी नागरिक ऊना सदर हुए लापता …
नवयुवती संग दुष्कर्म काण्ड में आरोपी एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान को अभी तक ऊना पुलिस हिरासत में नहीं ले पाई है। अधिकारी की मोबाइल लोकेशन भी अभी तक ट्रेस नहीं हो पाई है। जिला ऊना पुलिस उनकी तलाश में जगह जगह छापे मार रही है। उल्लेखनीय है कि दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के दिन से ही उक्त एसडीएम गायब है। हालांकि, युवती के आरोप के बाद पुलिस ने सर्किट हाउस समेत कई अहम स्थानों पर दबिश देकर कुछ तथ्य जुटाए भी हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है लेकिन मामले की गंभीरता को लेकर सब अधिकारी सूचना देने से पीछे हट रहे हैं। हाल में ही एसडीएम की ओर से बचाव में एक याचिका लगाई गई थी किन्तु पुलिस यह नहीं जान पाई है कि वह याचिका किसने लगाई थी।

Tricity times news

1) मन की बात’ का 126वां एपिसोड, PM ने स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर; लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि।

2) उन्होंने आगे कहा, साथियों, आज लता मंगेशकर की भी जयंती है। भारतीय संस्कृति और संगीत में रुचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता। उनके गीतों में वह सबकुछ है, जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है। उन्होंने देशभक्ति के जो गीत गाए, उन गीतों ने लोगों को बहुत प्रेरित किया। भारत की संस्कृति से भी उनका गहरा जुड़ाव था। मैं लता दीदी के लिए हृदय से अपनी श्रद्धांजलि प्रकट करता हूं।

3) ‘2 अक्टूबर को खादी सामान जरूर खरीदें, गर्व से कहें स्वदेशी हैं’, मन की बात में पीएम मोदी ने की अपील।

4) प्रधानमंत्री ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियों, नवरात्रि के इस समय में हम शक्ति की उपासना करते हैं। हम नारी शक्ति का उत्सव मनाते हैं। बिजनेस से लेकर स्पोर्ट्स तक, एजुकेशन से लेकर साइंस तक.. आप किसी भी क्षेत्र को लीजिए देश की बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं। आज वह ऐसी चुनौतियों को भी पार कर रही हैं, जिनकी कल्पना तक मुश्किल है।

5) रेल मंत्रालय ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा की है। एक ट्रेन बिहार के दरभंगा से राजस्थान के अजमेर तक का सफर कराएगी। दूसरी ट्रेन बिहार के मुजफ्फरपुर से तेलंगाना के हैदराबाद तक का सफर कराएगी। इन दोनों ट्रेनों का फायदा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को भी मिलेगा। इसके अलावा, रेलवे ने बिहार की राजधानी पटना में लोकल ट्रेनों के नए रेलवे स्टेशन की शुरुआत से पहले पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है।

6) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भगदड़ में 39 लोगों की मौत के बाद करूर पहुंचे। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जांच आयोग के जरिये सच्चाई सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई जरूर की जाएगी।

7) करूर की भगदड़ के बाद ऐक्टर विजय का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिवारों को देंगे 20-20 लाख रुपये।

8) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। घायलों को 50,000 रुपये देने का एलान किया गया है।

9) एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मामले में FIR दर्ज, TVK के नेताओं पर केस, चेन्नई में एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ाई; अब तक 39 मौतें।

10) 24 घंटे में योगी का तीसरा अल्टीमेटम, बोले बिना मांगे जहन्नुम का टिकट करा देंगे: लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दुस्साहस करोगे तो बरेली जैसा पिटोगे।

11) लखीमपुर-सीतापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा; रोडवेज बस और वैन की टक्कर में 5 की मौत, 8 गंभीर

12) राजस्थान बाड़मेर में सियासत एक बार फिर गरमा गई है, कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की पार्टी में वापसी के साथ ही विवादों का नया अध्याय शुरू हो गया है, शहर की दीवारों और चौराहे ऐसे पोस्टरों से पाट दिए गए, जिन पर जैन के कथित अश्लील फोटो चिपका दिए,उस पर लिखा, हमें बलात्कारी स्वीकार नहीं! नेता जी के विरोध में लगे पोस्टर।

13) क्या एकतरफा होगा एशिया कप फाइनल, 15 खिताबी मुकाबलों में महज 2 बार आखिरी गेंद पर तय हुआ चैंपियन; भारत-पाकिस्तान 3-3 बार एकतरफा हारे।

14) अभी भारत के कई बल्लेबाजों की बड़ी पारी बाकी’, फाइनल से पहले गावस्कर की पाकिस्तान को चेतावनी; गावस्कर ने कहा, ‘कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं। सूर्यकुमार यादव के बड़े रन आना बाकी हैं। तिलक वर्मा, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या भी बड़ा योगदान दे सकते हैं।बल्लेबाजी में काफी ताकत है, ज्यादा चिंता की बात नहीं है।

15) मिथुन मन्हास BCCI के नए अध्यक्ष बने, J&K के लिए अंडर 19, दिल्ली के लिए रणजी खेले; बोर्ड के पहले प्रेसिडेंट, जो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले।

16) शेयर बाजार में कल से तीन IPO ओपन होंगे, ग्लॉटिस-फैबटेक में 1 अक्टूबर और ओम फ्रेट में 3 अक्टूबर तक निवेश का मौका; मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,325/-

17) स्वाभिमानी है भारत, निर्णय लेने में भी सक्षम; UN के मंच से रूस ने की जमकर भारत की तारीफ।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button