*पालमपुर को मिली सौगात, 135.40 करोड़ की सीवरेज योजना का भूमि पूजन*

पालमपुर को मिली ऐतिहासिक सौगात, 135.40 करोड़ की पेयजल एवं सीवरेज योजना का भूमि पूजन
पालमपुर, 03 अक्तूबर 2025 ट्राई सिटी टाइम्स
– पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। माननीय विधायक आशीष बुटेल ने शुक्रवार प्रातः 10 बजे बुटेल चौक पालमपुर में 135.40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल एवं सीवरेज योजना का भूमि पूजन किया। इस योजना के पूर्ण होने पर शहर को बेहतर पेयजल आपूर्ति और व्यवस्थित सीवरेज व्यवस्था उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम में नगर निगम पालमपुर के मेयर गोपाल नाग, सभी पार्षदगण, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भूमि पूजन के इस अवसर पर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि पालमपुर की जनता की यह मांग कई दशकों से लंबित थी और अब सरकार ने इसे पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परियोजना को पूर्व निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े।
उन्होंने आगे कहा कि यह योजना न केवल शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल और सीवरेज की आधुनिक सुविधा प्रदान करेगी बल्कि यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगी। स्वच्छ जल और व्यवस्थित सीवरेज व्यवस्था से शहर का स्वास्थ्य व स्वच्छता स्तर बेहतर होगा, जिससे नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने विधायक आशीष बुटेल और सरकार का आभार व्यक्त किया और इसे पालमपुर के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। नागरिकों ने आशा जताई कि यह योजना समय पर पूरी होकर आने वाले वर्षों में पालमपुर शहर की मूलभूत आवश्यकताओं को स्थायी समाधान प्रदान करेगी।
