*सेंट पॉल विद्यालय को भारतीय डाक विभाग की विशेष ख्याति — 100 वर्ष पूर्ण होने पर जारी हुआ विशेष डाक टिकट कवर*


सेंट पॉल विद्यालय को भारतीय डाक विभाग की विशेष ख्याति — 100 वर्ष पूर्ण होने पर जारी हुआ विशेष डाक टिकट कवर
(ट्राई सिटी टाइम्स)

धर्मशाला, 9 अक्तूबर 2025 — भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के डाक सेवा निदेशक श्री प्रवीन कुमार के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में एक शताब्दी पूर्ण कर चुके सेंट पॉल स्कूल, पालमपुर को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
प्रदर्शनी के पहले दिन श्री प्रवीन कुमार ने सेंट पॉल स्कूल के शताब्दी वर्ष को समर्पित एक विशेष डाक टिकट कवर का विमोचन किया। उन्होंने विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सेंट पॉल स्कूल ने सेवा, अनुशासन और उत्कृष्टता की परंपरा स्थापित की है, जो आने वाले वर्षों में भी प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द रेवरेंड विरेन्द्र पॉल सिंह को उनकी निष्ठा, सेवा और समर्पण के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में रेवरेंड विरेन्द्र पॉल सिंह ने भारतीय डाक विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल विद्यालय के लिए नहीं, बल्कि पूरे कांगड़ा जिला के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सेंट पॉल स्कूल भविष्य में भी निश्छल भाव से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करता रहेगा।
इस डाक टिकट कवर के विमोचन ने न केवल सेंट पॉल स्कूल की गौरवशाली यात्रा को नई पहचान दी है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया है।