Mandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*मेला मल सूद रोटरी आई हॉस्पिटल को सरकार की ओर से मिलेगी हर संभव सहायता — संजय सिंह चौहान*

पूरे प्रदेश में सेवा और विश्वास का प्रतीक बन चुका है यह नेत्र संस्थान

Tct

ट्राई सिटी टाइम्स न्यूज़

मेला मल सूद रोटरी आई हॉस्पिटल को सरकार की ओर से मिलेगी हर संभव सहायता — संजय सिंह चौहान

Tct ,bksood, chief editor

पूरे प्रदेश में सेवा और विश्वास का प्रतीक बन चुका है यह नेत्र संस्थान

पालमपुर मारंडा, 18 अक्टूबर।
मेला मल सूद रोटरी आई हॉस्पिटल, मारंडा में आज आयोजित पूजन अनुष्ठान का शुभारंभ प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
यह आयोजन रोटरी वेलफेयर सोसाइटी संचालन समिति द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में संजय सिंह चौहान ने कहा कि “रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा न केवल सुलह विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विख्यात है। यह पहचान केवल नाम की वजह से नहीं, बल्कि यहां के डॉक्टरों, प्रबंधन और स्टाफ द्वारा दी जा रही समर्पित सेवा की वजह से है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस अस्पताल पर जनता का अटूट विश्वास है और कोई भी मरीज यहाँ से निराश होकर नहीं लौटता। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से इस अस्पताल को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि यहां की चिकित्सा सेवाएं और भी मजबूत हों और ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंच बनाई जा सके।

चौहान ने कहा कि “यह सुलह विधानसभा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि इतना प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सालय यहां कार्यरत है, जिसने हजारों लोगों को रोशनी लौटाई है और सेवा को ही धर्म माना है।”

इस अवसर पर अस्पताल के अध्यक्ष के.जी. बुटेल, महासचिव भरत सूद, डायरेक्टर डॉ. सुधीर सल्होत्रा, जनरल मैनेजर राघव शर्मा, मेडिकल एवं नॉन-मेडिकल स्टाफ के सदस्य, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी उपस्थित रहे।

पूजन अनुष्ठान के बाद अतिथि ने संस्थान के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया और अस्पताल द्वारा की जा रही मानवसेवा की सराहना की।

> मेला मल सूद रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा पिछले चार दशकों से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रही है, जिसने लाखों मरीजों की आंखों की रोशनी वापस लौटाने का पुण्य कार्य किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button