HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Donald Trump celebrated Diwali :Tricity times morning news bulletin 22 October 2025

US President Donald Trump on Tuesday said that he spoke with Prime Minister Narendra Modi and the two leaders talked about trade and Pakistan situation.

Tct

Tricity times morning news bulletin 22 October 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 अक्टूबर, 2025 बुधवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |आज है अन्नकूट, चंद्र दर्शन तथा गोवर्धन पूजा

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कालेजों में अब वर्ष में तीन बार होंगी SR सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्तियां, सरकार ने अधिसूचित कर तत्काल प्रभाव से लागू की पीजी पॉलिसी-2025

2) वाह वाह HPP … छा गई शाहपुर पुलिस
चिट्टा पाउडर और नकदी के मामले में कड़ियाँ जोड़कर पंजाब जा पहुंची और कर लिया मुख्य सप्लायर गिरफ्तार !
शाहपुर के पुलिस थाना के तहत गांव सारनू में 15 अक्तूबर 2025 को जीप सवार रामदास उर्फ रामू निवासी बैजनाथ और राकेश उर्फ सोनू निवासी खलेट तहसील पालमपुर से बरामद चिट्टा पाउडर (हेरोइन) और नकदी मामले में इनसे काम ले रहे मुख्य आरोपी को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 20 अक्तूबर को मुख्य सप्लायर जगरूप सिंह उर्फ मकसूद निवासी बोपा राय तहसील अजनाला जिला अमृतसर को गिरफ्तार किया। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि 15 अक्तूबर को रामदास और राकेश से 50 ग्राम चिट्टा और 34 हजार रुपये की नकदी बरामद की थी। आरोपियों से पूछताछ के दौरान अमृतसर के सप्लायर जगरूप से इसे खरीदने की बात सामने आई थी। इस पर विशेष टीम गठित कर अमृतसर में आरोपी को पकड़ने के लिए भेजी थी। टीम आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार कर शाहपुर लेकर आई है। मामले की जांच की जा रही है।

3) कुल्लू घाटी के कसोल में तीन मंजिला होटल की तीसरी मंजिल पर लगी भयानक आग ! सभी पर्यटक सुरक्षित !

Tricity times Punjab Breaking

1) पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा पर FIR दर्ज

मोहम्मद मुस्तफा पर अपने ही सगे बेटे अकील अख्तर की हत्या और आपराधिक षड्यंत्र रचाने का आरोप !

मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी, बहू और बेटी पर भी FIR दर्ज…
DGP के बेटे अकील की मौत के बाद अब वीडियो आया सामने,
27 अगस्त को अकील अख्तर ने बनाया था वीडियो,
वीडियो में अकील ने पिता और पत्नी पर लगाए थे आरोप,
कहा था-‘मुझे पागल घोषित करने की कोशिश की गई’,
वीडियो में पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंधों का भी जिक्र,
बहन पर भी अकील अख्तर ने लगाए थे आरोप, 16 अक्टूबर 2025 को हुई थी अकील अख्तर की मौत, परिजनों ने ड्रग ओवरडोज के चलते अकील की मौत का किया था दावा !

2) पटाखों के साथ जमकर जली पराली, पंजाब में टूट गए प्रदुषण के पिछले सारे रिकॉर्ड !
पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। तरनतारन और अमृतसर जिलों में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं

Tricity times news

1) प्रधानमंत्री मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर में अन्याय का बदला लिया, दीपावली पर ‘देश के नाम लेटर’ में श्री राम से प्रेरणा लेने की बात कही।

2) व्यापारिक इतिहास का सबसे बड़ा त्योहारी कारोबार, दिवाली पर देश में हुई 6.05 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री।

3) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी दरों में राहत और स्वदेशी अपनाने के ‘मजबूत ब्रांड एंबेसडर’ के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को अभूतपूर्व रूप से प्रेरित किया है। प्रधानमंत्री मोदी का ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी दीपावली’ का आह्वान जनता के बीच गहराई से गूंजा। 87% उपभोक्ताओं ने भारतीय वस्तुओं को विदेशी वस्तुओं के मुकाबले प्राथमिकता दी, जिससे चीनी उत्पादों की मांग में तेज गिरावट दर्ज की गई।

4) मिशन बिहार पर पीएम मोदी और शाह; 24 अक्टूबर को अलग -अलग जिलों में एक साथ चुनावी सभा।

5) दिवाली पर प्रदूषण ने तोड़ दिया चार साल का रिकॉर्ड… PM 2.5 का स्तर 675 के पार, साउंड लिमिट की भी उड़ी धज्जियां।

6) राष्ट्रपति मुर्मू 4 दिनों के दौरे पर केरल पहुंची; राज्यपाल आर्लेकर और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने स्वागत किया।

7) लद्दाख के नेता पहुंचे दिल्ली, आज गृह मंत्रालय के साथ होगी बैठक; वांगचुक की रिहाई का उठ सकता है मुद्दा।

8) बिहार में चुनाव एलान के बाद 71.32 करोड़ से अधिक की जब्ती, पाबंदी के बावजूद पकड़ी जा रही शराब।

9) एक हफ्ते में भरे जाएं बंगलूरू के सभी गड्ढे’, बदहाल सड़कों की आलोचना के बाद CM सिद्धारमैया का एलान।

10) मथुरा के पास मालगाड़ी के 12 डिब्बे हुए डिरेल; हादसे के चलते दिल्ली-मुंबई और दिल्ली- कोटा मार्ग पर ट्रेनें बाधित।

11) भैयादूज पर बंद होंगे बाबा केदार के कपाट, आज पंचमुखी डोली को मंदिर में किया जाएगा विराजमान।

12) टाटा ट्रस्ट में विवाद के बीच श्रीनिवासन लाइफटाइम ट्रस्टी नियुक्त, 23 अक्टूबर को समाप्त हो रहा था कार्यकाल।

13) ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली,भारतीय-अमेरिकियों को दीं शुभकामनाएं; पीएम मोदी के बारे में कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और उन्हें एक “महान व्यक्ति” और “महान मित्र” कहा, साथ ही व्यापार और क्षेत्रीय शांति में अमेरिका-भारत संबंधों पर अपनी बात रखी।

14) केरल-तमिलनाडु में भारी बारिश, 13 जिलों में रेड अलर्ट, पुडुचेरी में हालात बिगड़े, कई सड़कें जलमग्न; 22 अक्टूबर को स्कूल-कॉलेज बंद।

15) दिपावली पर विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स 63 अंक चढ़ा, निफ्टी 25850 के पार पहुंचा।

Tricity times other news

● सिने अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया, कहा— वे बहुमुखी और प्रतिभाशाली कलाकार थे

● 84 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद असरानी का निधन, कॉमेडी में था अमूल्य योगदान

● CM योगी ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी

● राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज चार दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचेंगी

● गृह मंत्री अमित शाह ने आज़ाद हिंद फ़ौज और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया

● रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

● लखनऊ में दीपावली के अगले दिन ‘जमघट’ उत्सव, रंग-बिरंगी पतंगों से सजा आसमान

● नवी मुंबई की हाई-राइज बिल्डिंग में आग, चार की मौत, दस घायल.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button