Lalu’s daughter Rohini quits politics::Tricity times morning news bulletin 16 November 2025
Lalu's daughter Rohini quits politics, says 'I'm disowning my family'


Tricity times morning news bulletin 16 November 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 नवम्बर, 2025 रविवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |आज है वृश्चिक संक्रांति
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गुजरात को देंगे 9,700 करोड़ की सौगात, विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास किए
*2* PM मोदी ने गुजरात के देवमोगरा मंदिर में पूजा की, आदिवासी पोशाक पहनी, 4 किमी लंबा रोड शो किया; ₹9700 करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू करेंगे
*3* गुजरात के दौरे पर प्रधानमंत्री, अंत्रोली में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का लिया जायजा
*4* बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आज कृतज्ञ राष्ट्र अपने सपूत को नमन कर रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों ने धरती आबा को श्रद्धासुमन अर्पित किए
*5* मोदी ने 80% स्ट्राइक रेट के साथ जिताई 97 सीटें, राहुल की रैली वालीं 85% सीटें हार गया महागठबंधन, तेजस्वी रहे सुपर फ्लॉप
*6* 10वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार से मुलाकात करने वालों का तांता लगा है। कल रात ही भाजपा-जदयू के दिग्गज आने लगे थे। आज चिराग पासवान भी बधाई के साथ आगे की योजना पर बात करने पहुंचे
*7* बिहार चुनाव के नतीजों के बाद BJP का बड़ा एक्शन, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निकाला,पार्टी ने आधिकारिक पत्र जारी कर स्पष्ट किया कि सिंह की लगातार विवादित और पार्टी-लाइन से परे की गई बयानबाजी को देखते हुए यह कार्रवाई अनिवार्य हो गई थी।
*8* बिहार में हार के बाद खड़गे के घर बैठक, राहुल गांधी भी मौजूद रहे; कांग्रेस बोली- चुनाव में गड़बड़ी हुई, 2 हफ्तों में सबूत देंगे
*9* बिहार में जैसा बीजेपी का स्ट्राइक रेट, वैसा तो हमारा 1984 में भी नहीं था; कांग्रेस को नहीं हो रहा यकीन
*10* BJP-JDU की आंधी में कैसे टिक गए ओवैसी, AIMIM ने RJD की छीनी सभी सीटें फिर जीतीं, 8 सीटों पर हरवाया
*11* ‘कब तक बकवास करते रहोगे’, SIR और EVM को लेकर अखिलेश पर भड़के ओवैसी
*12* ‘न जाति, न पाति, न धर्म न मजहब…’, यूपी के विजन को बिहार से ‘आक्सीजन’, नई पीढ़ी ने बदला सियासत का रंग
*13* नीतीश कुमार के इकलौते मंत्री, जो इस प्रचंड लहर में भी चुनाव हार गए
*14* श्रीनगर के थाने में धमाका, 9 मौतें, 32 घायल, फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक का सैम्पल लेते समय ब्लास्ट, DGP बोले- यह सिर्फ हादसा
*15* गृह मंत्रालय ने कहा- विस्फोट के कारणों की पड़ताल जारी, फरीदाबाद से जब्त सामान में धमाका
*16* दिल्ली ब्लास्ट का नया CCTV फुटेज, जमीन के 40 फीट नीचे मेट्रो स्टेशन हिला, अफरा-तफरी मची; हरियाणा के नूंह से खरीदा था विस्फोटक
*17* केदारनाथ में 17.68 लाख लोगों ने फैलाया 2300 टन कचरा, अब खच्चरों से लाएंगे, नीचे लाने में 25 करोड़ खर्च होंगे; जलाने पर बैन
*18* शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
*19* राजस्थान में नवंबर की पहली कड़ाके की सर्दी: कई जिलों में पारा 5 डिग्री





