HimachalMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*लिटिल एंजेल स्कूल सलियाणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, मुख्य अतिथि रहे शनि सेवा सदन पालमपुर के प्रमुख परमेंद्र भाटिया*

Tct

ट्राई सिटी टाइम्स न्यूज़
संवाद सहयोगी, पालमपुर

लिटिल एंजेल स्कूल सलियाणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, मुख्य अतिथि रहे शनि सेवा सदन पालमपुर के प्रमुख परमेंद्र भाटिया

Tct ,bksood, chief editor

सलियाणा। लिटिल एंजेल स्कूल सलियाणा में 1 दिसंबर को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शनि सेवा सदन पालमपुर के प्रमुख परमेंद्र भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

स्कूल के मुख्य अध्यापक अशोक शर्मा ने समारोह के दौरान परमेंद्र भाटिया की सामाजिक सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे गरीबों, बीमारों, जरूरतमंदों, बच्चों और विकलांग जनों के लिए एक सहारा ही नहीं, बल्कि देवदूत की तरह कार्य करते हैं। कोविड काल में किए गए उनके बेमिसाल कार्यों की सराहना शासन-प्रशासन ने भी की थी। आज भी वे पूरे समर्पण, मेहनत और जुनून के साथ 24 घंटे समाज की सेवा में लगे हुए हैं।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में परमेंद्र भाटिया ने बच्चों को माता-पिता की सेवा, समाज के प्रति संवेदनशीलता और जीव-जंतुओं के प्रति दया भाव रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विशेष रूप से बुजुर्गों तथा विकलांग लोगों के प्रति करुणा और सहयोग की भावना विकसित करनी चाहिए।

परमेंद्र भाटिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का आधार अनुशासन, ईमानदारी और निरंतर प्रयास है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई को बोझ न मानें, बल्कि एक अवसर के रूप में लें जो उन्हें महान लक्ष्यों तक पहुंचा सकता है। उन्होंने समझाया कि छोटे-छोटे अच्छे संस्कार—समय का सम्मान, सत्य बोलना, मेहनत से पीछे न हटना और बड़ों का आदर—जीवन में बड़े परिवर्तन लाते हैं। परमेंद्र भाटिया ने विद्यार्थियों से यह भी आग्रह किया कि वे हर दिन कुछ नया सीखने की आदत डालें और अपने सपनों को कभी छोटा न समझें, क्योंकि हर बड़ा बदलाव एक छोटे से संकल्प से ही शुरू होता है।

उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे बड़े होकर देश की सेवा के साथ-साथ समाज और अपने माता-पिता के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें।


कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रशासन ने परमेंद्र भाटिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही शनि सेवा सदन की ओर से पहुंचे अन्य सदस्यों को भी सम्मान प्रदान किया गया।

(ट्राई सिटी टाइम्स न्यूज़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button