#Luthra brothers::Tricity times morning news bulletin 16 December 2025
Saurabh and Gaurav Luthra were deported to India from Thailand


Tricity times morning news bulletin 16 December 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 दिसम्बर, 2025 मंगलवार पौष माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष द्वादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, मार्गशीर्ष |आज है धनु संक्रांति
संकलन : नवल किशोर शर्मा
BREAKING… संशोधन है या सौदेबाजी ? हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश की भूमि की रक्षक धारा 118 के संशोधन विधेयक पर विचार के लिए विधानसभा ने बनाई सेलेक्ट कमेटी, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी होंगे सभापति… भाजपा के चार विधायकों को भी किया गया है शामिल !
2) मंडी… शहर के एक नामी व्यक्ति के नाम पर ठगी का मामला आया सामने…
मंडी सदर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही शुरू की । शिकायतकर्ता दुकानदार ने आरोप लगाया है कि विनय कुमार मंडी निवासी ने चार महीने पहले उसकी दुकान से शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम पर पावर टिलर उधार ले लिया। इसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये थी । व्यक्ति ने दुकानदार को अपना नाम आदि गलत बताया और बेहद शातिर तरीके से पावर टिलर को आगे किसी और व्यक्ति को बेच दिया ।जब दुकानदार को इस ठगी बाबत पता चला तो उसने रविवार शाम को शहरी चौकी में अपनी शिकायत दर्ज करायी । पुलिस ने तत्काल करवाई करते हुए सोमवार को उक्त व्यक्ति को ढूँढा तथा अपनी हिरासत में ले लिया । न्यायालय ने भी मामले को जायज मानते हुए आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है।
Tricity times news
*1* PM मोदी जॉर्डन के लिए रवाना, 7 साल बाद PM उनके मेहमान; भारत यहां से 40% फर्टिलाइजर खरीदता है
*2* राहुल आज जर्मनी जाएंगे, अफसरों-भारतीय समुदाय से मिलेंगे, नेता प्रतिपक्ष की 6 महीने में 5वीं विदेश यात्रा; भाजपा ने कहा था- वे लीडर ऑफ पर्यटन
*3* राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा: कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी का अपमान, सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए
*4* मनरेगा की जगह आएगा G Ram G: संसद में नया बिल पेश करेगी सरकार, 125 दिन रोजगार की मिलेगी गारंटी
*5* मनरेगा स्कीम की जगह लेगा ‘विकसित भारत-जी राम जी’, मोदी सरकार नया बिल ला रही; प्रियंका बोलीं- महात्मा गांधी का नाम क्यों हटा रहे
*6* यूपी: राम मंदिर आंदोलन में भूमिका निभाने वाले डॉ रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या लाया जाएगा पार्थिव शरीर
*7* 77 वर्षीय रामविलास दास वेदांती का मंदिर आंदोलन में अहम योगदान रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ स्वामी परमहंस के साथ-साथ रामविलास दास वेदांती 90 के दशक में मंदिर आंदोलन के अग्रणी किरदार थे। वह 1996 व 1998 में दो बार सांसद भी रहे हैं
*8* भारत का निर्यात नवंबर महीने में 19.37 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि आयात 1.88 प्रतिशत घटकर 62.66 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से इसकी पुष्टि हुई।
*9* वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि नवंबर में हुए निर्यात से इस साल अक्टूबर में हुए नुकसान की भरपाई हो गई। उन्होंने कहा कि नवंबर में 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक है। नवंबर में व्यापार घाटा 24.53 अरब अमेरिकी डॉलर रहा
*10* इंडिगो उड़ान रद्दीकरण मामले में ‘सुप्रीम’ इनकार, याचिकाकर्ता को दिल्ली हाईकोर्ट जाने की दी सलाह
*11* रिटायर्ड IAS राजकुमार गोयल बने देश के मुख्य सूचना आयुक्त, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलाई शपथ
*12* मां की डांट से नाराज बच्ची 15वीं मंजिल पर चढ़ी, बाउंड्री वॉल पर चढ़कर कहा- मां ने मरने को कहा था, सूरत में फायर ब्रिगेड ने बचाया
*13* रुपया ऑल टाइम लो पर: 1 डॉलर के मुकाबले 90.58 पर आया, विदेशी फंड्स की निकासी से वैल्यू गिर रही
*14* MP-राजस्थान समेत 13 राज्यों में घना कोहरा, यूपी-हरियाणा में जीरो विजिबिलिटी के चलते 20 हादसे, 80 गाड़ियों की टक्कर में 12 मौतें
*15* मामूली गिरावट पर कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर




