Tricity times morning news bulletin 30 December 2025
Bangladesh's first female prime minister Khaleda Zia dies aged 80


Tricity times morning news bulletin 30 December 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 दिसम्बर, 2025 मंगलवार पौष माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष दशमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष |आज है वैकुंठ एकादशी तथा पौष पुत्रदा एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) आयात मोर्चे पर झुका ड्रैगन: चीन की नई नीति का ऐलान, 2026 में 935 वस्तुओं पर घटाएगा शुल्क
2) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर ड्रोन हमला, बीते दिन हुई थी ट्रम्प-जेलेंस्की की मुलाकात
3) यूक्रेन ने पुतिन के घर पर बरसाए 91 ड्रोन, रूस बोला- हमारा टारगेट भी रेडी है
4) अरावली केस; सुप्रीम कोर्ट का अपने ऑर्डर पर स्टे:पहले 100 मीटर से छोटी पहाड़ियों पर खनन को मंजूरी दी थी, अब रोक लगाई
5) जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री-LG में टकराव, तबादले और नियुक्तियां अटकीं:असमंजस में अफसर; 2025 का पूरा साल शासन से ज्यादा सत्ता संघर्ष में खत्म हो गया
6) मुंबई के भांडुप में बस ने 13 लोगों को कुचला:4 लोगों की मौत, 9 घायल; रिवर्स करते समय हादसा, बस चालक हिरासत में
7) मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए महायुति में सीट शेयरिंग तय, भाजपा 137 और शिवसेना 90 सीटों पर लड़ेगी
8) उन्नाव रेप केस- कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोक:CJI बोले- जज से भी गलती हो सकती है; पीड़ित रोई, कहा- फांसी दिलाऊंगी
9) भारतीय सेना की ताकत में बड़ा इजाफा, पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण
10) शीतलहर-कोहरे का कहर: कई जगह दृश्यता शून्य, 600 उड़ानें और 100 ट्रेनें प्रभावित; आज और गिर सकता है पारा;
11) उत्तर प्रदेश में रायता खाने के बाद 200 लोगों ने लगवाया रेबीज का टीका, आवारा कुत्ते ने भैंस को काटा था
12) Invesco Report: 2026 में भी दुनिया की सबसे तेज इकोनॉमी बना रहेगा भारत, RBI से मिल सकती है बड़ी राहत
13) शाह ने असम में बटाद्रवा सांस्कृतिक परियोजना का किया उद्घाटन, राज्य में घुसपैठ के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
14) नए साल में ऋषिकेश को बड़ी सौगात: जनवरी के अंत तक जनता के लिए खुलेगा आधुनिक बजरंग सेतु
15) नोएडा सीईओ ने IT कंपनियों को दिया था 50 प्रतिशत स्टाफ को WFH करने का निर्देश, पालन हुआ या नहीं देनी होगी रिपोर्ट
16) ‘अल्पसंख्यक उत्पीड़न’ का राग अलाप रहा था पाकिस्तान, भारत ने दिया करारा जवाब, अपने गिरेबां में झांकने की दी नसीहत
17) पाकिस्तान के राष्ट्रपति बोले- ‘भारत के साथ जंग शुरू होते ही बंकर में जाने की मिली थी सलाह’
18) ट्रंप की हमास को चेतावनी, हथियार डालने का छोटा वक्त, नहीं माना तो अंजाम तय
19) फिडे विश्व रैपिड चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाली कोनेरू हंपी और अर्जुन को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
20) विजय हजारे ट्रॉफी में जुरेल के शतक से यूपी जीता:एमपी और मुंबई की लगातार तीसरी जीत, वैभव सूर्यवंशी ने 31 रन बनाए!




