खरड़: आर्य कॉलेज रोड के घटिया निर्माण पर व्यापारी का सीएम को शिकायत

खरड़: आर्य कॉलेज रोड के घटिया निर्माण पर व्यापारी का सीएम को शिकायत

खरड़, 12 जनवरी
खरड़ के एक व्यापारी अरुण कुमार ने पंजाब के मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पहले बनी आर्य कॉलेज रोड का निर्माण घटिया सामग्री से किया गया है। अरुण कुमार ने बताया कि यह रोड काफी लंबा है और इसका निर्माण गुरुद्वारा अकाली दफ्तर रोड के साथ ही समय में हुआ था। इसकी गुणवत्ता भी उसी रोड जैसी ही है।उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने उस रोड को लेकर शिकायत की थी, जिसकी जांच के बाद दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट जारी हो रही है। अरुण कुमार ने दावा किया कि आर्य कॉलेज रोड का निर्माण होने के थोड़े ही समय बाद ही यह खराब होने लगी।उन्होंने खरड़ नगर काउंसिल के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने अखबारों में बयान दिया था कि विकास कार्य ठीक से हो रहे हैं और तकनीकी स्टाफ निगरानी कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर तकनीकी स्टाफ ने ठीक से ड्यूटी नहीं निभाई, तो शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों तक क्यों नहीं पहुंचाई गईं।
अरुण कुमार ने इस रोड के निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि खरड़ नगर काउंसिल की सच्चाई सामने आ सके। इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस शिकायत को लुधियाना नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर को आगे की जांच के लिए भेज दिया है।



