HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#DogBites::Tricity times morning News bulletin 14 January 2026

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुत्तों के काटने से होने वाली मौतों या चोटों के लिए राज्य सरकारें जिम्मेदार होंगी और उन्हें भारी मुआवजा देना होगा क्योंकि वे नियमों को लागू करने में विफल रहे हैं. कोर्ट ने आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में रखने और नसबंदी-टीकाकरण के बाद वापस छोड़ने का आदेश दिया था, लेकिन अब इसे लेकर सख्त रुख है और लोगों को कुत्ते पालने की सलाह दी गई है.

Tct

Tricity times morning News bulletin 14 January 2026

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 जनवरी, 2026 बुधवार माघ माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |
माघ कृष्ण पक्ष एकादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष |आज है षटतिला एकादशी, गंगा सागर स्नान and मकर संक्रांति

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* सनातन धर्म को मिटाना आसान नहीं, ये सूरज और चांद की तरह अमर’, सोमनाथ मंदिर को लेकर बोले शाह

*2* अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं। मंगलवार को अमित शाह ने गांधीनगर में 267 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।शाह ने कहा, ’16 बार तबाह किए जाने के बावजूद सोमनाथ मंदिर 1000 साल बाद भी पूरे गर्व और सम्मान के साथ खड़ा है और इसके शीर्ष पर धर्मध्वजा लहरा रही है।’

*3* शाह ने कहा, ‘एक हजार साल पहले महमूद गजनी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला किया और इसे तोड़ा। उसके बाद अन्य हमलावरों जैसे अलाउद्दीन खिलजी, अहमद शाह, महमूद बेगड़ा और औरंगजेब ने भी हमले किए, लेकिन हर हमले के बाद मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया।

*4* सुप्रीम कोर्ट बोला- कुत्ते के काटने पर भारी मुआवजा तय होगा, जो आवारा कुत्तों को लेकर चिंतित, वे अपने घर ले जाएं; उन्हें ऐसे नहीं छोड़ सकते

*5* आर्मी चीफ बोले- पाकिस्तान बॉर्डर पर 8 आतंकी कैंप एक्टिव, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, किसी भी दुस्साहस का जवाब दिया जाएगा

*6* हमने पाकिस्तान की परमाणु हमले की गीदड़भभकी की हवा निकाली’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले सेना प्रमुख

*7* कांग्रेस बोली- BJP और चीन में कौन सा गुप्त समझौता, भाजपा मुख्यालय में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और बीजेपी नेताओं की मुलाकात पर सवाल उठाए

*8* भाजपा मुख्यालय के बाद अब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का दल संघ  के दरवाजे पर पहुंचा है। चीनी नेताओं ने आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले से मुलाकात की। इस दौरान यह बैठक करीब एक घंटे चली। यह शिष्टाचार भेंट चीनी पक्ष के अनुरोध पर हुई।

*9* राहुल गांधी ने विजय की ‘जन नायकन’ की रिलीज अटकने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने इसको लेकर अपने एक्स पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में राहुल ने पीएम मोदी का जिक्र किया है। पोस्ट में राहुल ने लिखा, ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ‘जन नायकन’ को रोकने का प्रयास तमिल संस्कृति पर हमला है। पीएम मोदी आप तमिल जनता की आवाज को दबाने में कभी सफल नहीं होंगे।’

*10* तमिलनाडु में सबसे ज्यादा IVF क्लिनिक, एक्सपर्ट बोले- महिलाओं की हाई एजुकेशन, रोजगार और शहरी लाइफस्टाइल बड़ा कारण; गुजरात दूसरे नंबर पर

*11* बंगाल में दो नर्सों में निपाह वायरस के लक्षण मिले, दोनों की हालत गंभीर, प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करते हैं; केंद्र बोला- एक्सपर्ट्स टीम भेजी

*12* PM मोदी की डिग्री मामला: आप नेताओं को मानहानि मामले में हाईकोर्ट से झटका, केजरीवाल-संजय सिंह की याचिकाएं खारिज

*13* नागपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा-शिवसेना की जीत पर कोई संदेह नहीं, विपक्ष के पास देने के लिए कुछ नहीं, बोले फडणवीस

*14* मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए छतें किराए पर, अहमदाबाद में छतों का किराया 20 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक; पतंगें, खाना-पीना साथ में

*15* ’10 मिनट में डिलीवरी सर्विस बंद’, ब्लिंकिट ने हटाया फीचर; Zepto, जोमैटो और स्विगी ने भी मानी सरकार की बात

*16* चांदी दो दिन में ₹20,000 बढ़कर ₹2.63 लाख/kg हुई, सोना ₹1.40 लाख प्रति 10 ग्राम बिक रहा; दोनों लगातार दूसरे दिन ऑलटाइम हाई पर

*17* सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 83,628 पर बंद, निफ्टी में भी 58 अंक की गिरावट रही, फार्मा और ऑटो शेयर्स में बिकवाली

*18* दावा- ईरान में अब तक 12 हजार लोगों की हत्या, ज्यादातर की उम्र 30 साल से कम; जर्मनी बोला- ईरान में सरकार का खेल खत्म

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button