HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Punjab:Tricity times morning news bulletin 15 January 2026

मुख्यमंत्री सेहत योजना पंजाब के निवासियों को व्यापक स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए बनाई गई है। योजना के तहत, प्रत्येक परिवार प्रति वर्ष ₹10 लाख तक कैशलेस उपचार के लिए पात्र है। कवरेज का लाभ राज्य भर के सरकारी अस्पतालों और पैनल में शामिल निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में लिया जा सकता है।

Tct

Tricity times morning news bulletin 15 January 2026

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 जनवरी, 2026 गुरुवार माघ माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष द्वादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष

संकलन :नवल किशोर शर्मा

Himachal Pradesh breaking मंडी… नेरचौक मेडिकल कालेज में एक मरीज़ की इंजेक्शन लगने के बाद मृत्यु होने पर परिजनों ने मचाया हल्ला ! मेडिकल कालेज प्रशासन पर मामले में लीपापोती का आरोप ! दोषी चिकित्सक हुआ गायब.!

Breaking… मुंबई पर किसका होगा राज? महाराष्ट्र की बीएमसी समेत 29 नगर निकायों के लिए वोटिंग आज

*1* पीएम मोदी ने कहा-विश्वनाथ से रामेश्वरम तक एक उत्सव, एक भारत, श्रेष्ठ भारत और विविधता में एकता का पर्व है काशी-तमिल संगमम

*2* महाराष्ट्र में आज 29 नगर निगमों पर मतदान होने है। इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि राज्य के 29 में से 26 या 27 नगर निगमों पर भाजपा, एनसीपी और शिवसेना का कब्जा होगा। दूसरी ओर उन्होंने मुंबई में मेयर को लेकर भी अपना रुख साफ किया।

*3* इंडियन नेवी का जहाज ‘कौंडिन्य’ भारत से ओमान पहुंचा, 2000 साल पुरानी तकनीक से बना: ना कमरे, ना बिजली, टीम ने 18 दिन खिचड़ी खाकर बिताए

*4* ‘भारत बदनामी ब्रिगेड के मुखिया बन चुके हैं राहुल गांधी’, चीन से तुलना को लेकर LoP पर भड़की BJP

*5* सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ED-टीएमसी का ‘झगड़ा’, I-PAC की रेड पर आज SC में होगी सुनवाई

*6* ईरान पर मंडरा रहा बड़ा खतरा? MEA ने 10 दिनों में जारी की दूसरी एडवाइजरी, तुरंत तेहरान छोड़ें भारतीय नागरिक

*7* रिसर्च में यह भी चेतावनी दी गई है कि लगातार बैठे रहने से मौत का खतरा बढ़ता है। अगर व्यक्ति दिन भर में अपने बैठने के समय को 30 मिनट कम कर देता है, तो उसकी अकाल मृत्यु की संभावना सात फीसदी तक कम हो जाती है। रोजाना महज पांच मिनट तेज कदमों से टहलने से मृत्यु का जोखिम 10 फीसदी तक कम होता है। अपनी जीवनशैली में इसी तरह के छोटे-छोटे बदलाव करने वाले व्यक्ति स्वस्थ और लंबा जीवन जी सकते हैं

*8* द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, शारीरिक गतिविधि, नींद और खान-पान में मामूली सुधार सेहत के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं। वहीं, अगर व्यक्ति अपनी नींद में केवल पांच मिनट का इजाफा करते हैं और अपनी खानपान में संतुलित आहार में को शामिल करते हैं, तो इससे सबसे खराब दिनचर्या वाले व्यक्ति की उम्र में भी एक साल की बढ़ोतरी हो सकती है

*9* राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार की भिड़ंत में छह महिलाओं की मौत, तीन लोग हुए गंभीर घायल

*10* न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, दूसरे वनडे में डेरिल मिचेल का शतक, 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आई

*11* ट्रम्प के टैरिफ पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, अगली सुनवाई आज; ट्रम्प ने कहा था- अगर हारे तो देश बर्बाद हो जाएगा

*12* ट्रम्प पाकिस्तान-बांग्लादेश समेत 75 देशों के लिए वीजा सर्विस रोकेंगे, लिस्ट में भारत के 6 पड़ोसी; मकसद-अमेरिका आने वाले विदेशियों की संख्या घटे

*13* ट्रम्प का दावा- ईरान में प्रदर्शनकारियों की हत्याएं रुकीं, अब कोई फांसी नहीं होगी; ईरान की अमेरिकी राष्ट्रपति को धमकी- इस बार निशाना नहीं चूकेगा

*14* चीन का ट्रेड सरप्लस पहली बार रिकॉर्ड $1.19 ट्रिलियन पार, दुनियाभर के मार्केट तक पहुंचा चीनी सामान; ट्रम्प का टैरिफ वाला दांव भी लगभग बेअसर रहा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button