UncategorizedHimachalताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 16 January 2026

Maharashtra Civic Body Election Results LIVE: BJP-Shiv Sena Alliance Near Half-Way Mark

Tct

Tricity times morning news bulletin 16 January 2026

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 जनवरी, 2026 शुक्रवार माघ माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष |आज है प्रदोष व्रत तथा मास शिवरात्रि

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* पीएम मोदी बोले- 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर निकले, 28वें CSPOC का उद्घाटन, 42 देशों के 61 स्पीकर्स शामिल; AI-सोशल मीडिया पर होगी चर्चा

*2* भारत ने विविधता को अपनी ताकत में बदला, बना सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, CSPOC में बोले पीएम मोदी

*3* राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन भारत में 14 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह चौथा अवसर है, जब कॉमनवेल्थ स्पीकर्स और प्रेसिडिंग ऑफिसर्स की कॉन्फ्रेंस भारत में हो रही है

*4* प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा की भारत की राष्ट्रपति देश की पहले नागरिक, एक महिला हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री भी महिला हैं। आज, भारतीय महिलाएं न केवल लोकतंत्र में भाग ले रही हैं बल्कि नेतृत्व भी कर रही हैं। आपमें से कई लोग भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र के रूप में जानते हैं।

*5* पोंगल के बाद PM ने मकर संक्रांति पर भी की गौ सेवा: गोवंश को चारा खिलाते दिखे प्रधानमंत्री, साझा कीं तस्वीरें

*6* केंद्र सरकार चीनी कंपनियों को भारतीय बाजार में सीधे निर्माण की अनुमति देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस रणनीतिक कदम से देश में पूंजी निवेश, रोजगार के नए अवसरों का सृजन और टैक्स राजस्व में वृद्धि हो सकती है, हालांकि घरेलू एमएसएमई सेक्टर और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर बहस भी जारी है।

*7* मल्लिकार्जुन खरगे ने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास को लेकर नरेंद्र मोदी की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि सौंदर्यीकरण के नाम पर सदियों पुरानी धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत को नष्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐतिहासिक मूर्तियों को नुकसान पहुंचा है।

*8* महाराष्ट्र की 29 नगर-निगम में वोटिंग जारी, सोशल मीडिया पर दावा- केमिकल से उंगली पर लगने वाली इंक मिट रही; BMC ने दावा झूठा बताया

*9* एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हार की आशंका के चलते आपत्ति जता रहा है. शिंदे ने कहा, ‘हम विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ रहे हैं. मैंने चुनाव आयोग से बात की और उन्होंने बताया कि हम 2012 से ही नगरीय निकाय और स्थानीय निकाय चुनावों में ईवीएम और मतदाताओं की उंगली पर निशान लगाने के लिए मार्कर का इस्तेमाल कर रहे हैं. विपक्ष को पता है कि उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा, इसीलिए वे बहाने बना रहे

*10* चुनाव आयोग ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी उंगली से स्याही मिटाने के बाद दोबारा मतदान करने का प्रयास करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. आयोग ने स्पष्ट किया कि स्याही मिटाने का प्रयास करने पर भी मतदाता दोबारा मतदान नहीं कर सकता, क्योंकि पर्याप्त सुरक्षा उपाय पहले से ही मौजूद हैं. आयोग ने स्पष्ट किया कि एक बार मतदाता द्वारा वोट डालने के बाद, उसका रिकॉर्ड आधिकारिक रजिस्टर में दर्ज हो जाता है

*11* ऑपरेशन-सिंदूर में शहीद जवान की मां मेडल लेते बेहोश हुईं, बीकानेर से जयपुर आए जगुआर फाइटर जेट, सड़कों पर उतरे टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल

*12* I-PAC रेड मामला, सुप्रीम कोर्ट बोला- ED के आरोप गंभीर, जांच एजेंसी बोली- ममता के खिलाफ FIR हो, हम HC की सुनवाई से संतुष्ट नहीं

*13* हिमाचल – सिरमौर में भीषण अग्निकांड, एक ही परिवार के 6 लोगों की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट के बाद फटा सिलेंडर

*14* अमेरिका की धमकी के बाद ईरान पीछे हटा, ईरानी विदेश मंत्री बोले- कोई फांसी नहीं; ट्रम्प का दावा- प्रदर्शनकारियों की हत्याएं रुकीं

*15* महाराष्ट्र निकाय चुनाव के चलते शेयर बाजार बंद, नितिन कामथ बोले- लोकल इलेक्शन के लिए मार्केट बंद करना गलत; MCX शाम को खुलेगा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button