#Kangna ::Tricity times morning News bulletin
I am glad such women-haters, bullies, and nepotism mafia are being shown their right place by the janta janardan," actor and BJP MP Kangana Ranaut said on the BMC election results


Tricity times morning News bulletin
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 जनवरी, 2026 शनिवार माघ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है
माघ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष
संकलन: नवल किशोर शर्मा
Breaking… 28 साल बाद ढह गया उद्धव ठाकरे का किला, मुंबई को मिलने वाला है BJP मेयर, ऐसी विक्ट्री कि रच दी हिस्ट्री: मुंबई, पुणे, नागपुर… हर शहर भाजपा की लहर
शहर में पहली बार महानगरपालिका चुनाव में बीजेपी की आंधी, 65 सीटों से बीजेपी+ को 47 सीटें पर मिली जीत
1) महाराष्ट्र नगर निगम रिजल्ट, 29 में 23 निगमों में बीजेपी+ आगे, मुंबई-नागपुर-पुणे में बढ़त; लातूर में कांग्रेस ने 70 में से 43 सीटें जीतीं
2) प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप आंदोलन की विनम्र शुरुआत को याद करते हुए बताया कि लगभग 10 साल पहले, इस कार्यक्रम की नींव विज्ञान भवन में रखी गई थी। उस समय यह पहल बहुत छोटी थी और इसमें भाग लेने वाले नौजवानों की संख्या महज 500 से 700 के बीच थी।
3) पीएम मोदी ने कहा, “आज इस परिदृश्य में आया बदलाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। स्टार्टअप्स की बढ़ती संख्या और उनके विस्तार ने आयोजन स्थल को विज्ञान भवन से भारत मंडपम तक पहुँचा दिया है। प्रधानमंत्री के अनुसार, आज स्थिति यह है कि भारत मंडपम जैसे विशाल आधुनिक केंद्र में भी स्टार्टअप उत्साहियों के लिए जगह कम पड़ने लगी है। यह बदलाव केवल स्थान का नहीं, बल्कि भारत की नवाचार क्षमता और वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप्स की स्वीकार्यता का प्रतीक है।
4) ‘पहले की सरकारों को कुर्सी जाने का डर था… रिस्क तो लेना होगा’, युवाओं से बोले पीएम मोदी
5) पीएम मोदी बोले-भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम, 10 साल पहले 500 स्टार्टअप थे, आज 2 लाख; 21 लाख लोगों को रोजगार मिला
6) कल दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, एक महीने में दूसरी बार आ रहे असम
7) BJP को 20 जनवरी को नया अध्यक्ष मिलेगा, चुनाव का नोटिफिकेशन जारी; कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन चुने जा सकते हैं
8) महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को विधानसभा चुनाव में मिली जीत कोई तुक्का नहीं थी। वह महिलाओं और युवाओं को साधने की भाजपा बहुत सोची-समझी रणनीति थी जिस पर जनता ने एक बार फिर निगम चुनाव में मुहर लगाया है। इस जीत से राज्य और भाजपा में इस जीत के नायक देवेन्द्र फडणवीस का कद और ऊंचा हो गया है
9) भारत-जापान संबंध : वैश्विक अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और क्रिकेट.., जयशंकर ने मजबूत द्विपक्षीय रिश्ते की अहमियत बताई
10) जयशंकर ने एक्स पर जापानी भाषा में एक भी पोस्ट किया। इस पर जयशंकर ने कहा कि जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज जब हम इंडिया-जापान स्ट्रेटेजिक डायलॉग कर रहे हैं, तो मुझे यह जानकर और भी खुशी हो रही है कि मेरी तरह, मंत्री मोतेगी भी क्रिकेट के शौकीन हैं।
11)… 22 शहरों में जीरो और मुंबई में दहाई का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार, राज ठाकरे की पार्टी MNS का बुरा हाल
12) मीरा – भायन्दर महानगर पालिका से माहेश्वरी समाज की कोमल विट्ठल नावधर जीती। दुसरी और शहर से अनिल देवकरण डालया ने भी महानगरपालिका चुनाव जीता
13) इंदौर में राहुल गांधी की मीटिंग को नहीं मिली मंजूरी, अब सिर्फ बॉम्बे हॉस्पिटल और भागीरथपुरा जाएंगे, दूषित पानी से अब तक 24 मौतें
14) सांसद चंद्रशेखर के करीबी की ड्रग फैक्ट्री पर छापा, रतलाम में 10Kg एमडी, बंदूक, 91 कारतूस, दो मोर…चंदन की लकड़ियां मिलीं; विधानसभा चुनाव लड़ चुका है
15) BJP बोली- कोर्ट ने ममता बनर्जी को सबक सिखाया, विधानसभा चुनाव में हार तय; I-PAC रेड मामले में बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
16) DMK के पूर्व मंत्री दयानिधि मारन पर केस दायर, उत्तर भारत लड़कियों पर दिया था विवादित बयान
17) कर्नाटक सरकार गडग जिले के लाकुंडी में खजाने की खोज में खुदाई अभियान चला रही है। हाल ही में यहां सोने के सिक्कों और आभूषणों से भरा घड़ा मिला था। साथ ही लाकुंडी के समृद्ध और ऐतिहासिक इतिहास को देखते हुए सरकार को उम्मीद है कि यहां बड़ा खजाना मिल सकता है।
18) चांदी ₹2.83 लाख/kg के ऑल टाइम हाई पर पहुंची, 4 दिन में कीमत ₹40 हजार बढ़ी; सोना ₹1.42 लाख/10g बिक रहा
19) सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद, निफ्टी भी 28 अंक चढ़ा, IT सेक्टर के शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े
20) जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तापमान -4.6°, कोहरे के चलते यूपी में 24 गाड़ियां टकराईं, 1 मौत, 40 घायल; पंजाब में राष्ट्रपति का दौरा रद्द
21) अमेरिकी राजदूत की ईरान को चेतावनी, ट्रम्प बातें नहीं करते, एक्शन लेते हैं; ईरान का जवाब- हमला किया तो छोड़ेंगे नहीं ।

“Those Who Demolished My House…”: Kangana Ranaut On U Thackeray Losing BMC https://share.google/fJOJ3qBQLRpBrUrg8
https://www.facebook.com/share/v/1GCoJZhJCM/


