*मारण्डा के वरिष्ठ व्यवसायी व समाजसेवी नवीन सूद जी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर*


मारण्डा के वरिष्ठ व्यवसायी व समाजसेवी नवीन सूद का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

पालमपुर।
मारण्डा क्षेत्र के वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाजसेवी नवीन सूद जी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से मारण्डा और पालमपुर क्षेत्र में शोक की लहर है।
नवीन सूद जी न केवल एक सफल व्यवसायी थे, बल्कि समाज सेवा में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। अपने सरल स्वभाव, मधुर व्यवहार और ईमानदारी के कारण वे समाज में सम्मानित स्थान रखते थे। लोग उन्हें एक मिलनसार और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में याद कर रहे हैं।
नवीन सूद पूर्व में , हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के सचिव रह चुके हैं
गोरख मल पोलो राम, मारण्डा में उनका एक बहुत बड़ी व्यापारिक संस्था है । वह व्यापारियों के हितों के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं उन्हें न्याय दिलाने में हमेशा अग्रणी रहे
नवीन सूद केवल पारिवारिक रिश्तो में ही बल्कि वह सामाजिक सरोकारों में भी बहुत एक्टिव रहते थे वह कभी भी खुद को सीनियर नहीं समझते थे और हमेशा एक एनर्जेटिक यूथ की तरह व्यवहार करते थे। वह अपने पुत्रों के लिए प्रेरणा स्रोत रहते थे और थकान या उदासी या निराशा कभी उनके चेहरे पर नहीं झलकती थी।
वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती बृजला सूद, पुत्र नंदीप सूद (नंदी), संदीप सूद (ब्राउनी) तथा कनाडा में बसे रणदीप सूद सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनके अंतिम दर्शन एवं अंतिम संस्कार का कार्यक्रम आज शाम एग्रो पेट्रोल पंप के निकट श्मशान घाट में किया जाएगा।
उनके निधन पर व्यवसायिक वर्ग, सामाजिक संगठनों, पत्रकारों एवं आम लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
ॐ शांति।



