Tricity times morning news bulletin 29 January 2026


Tricity times morning news bulletin 29 January 2026
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 जनवरी, 2026 गुरुवार माघ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष एकादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, माघ |आज है रोहिणी व्रत तथा जाया एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) जिला कांगड़ा अपडेट
एक ट्रक तथा स्कूटी में टक्कर, भारी भरकम ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा ! टांग पर चढ़ा ट्रक… लहुलुहान युवती टांडा पहुंचाई गई ! ट्रक नंबर HP 79 5565,स्कूटी नंबर HP 36 2737
2) हिमाचल प्रदेश बिलासपुर जिला अपडेट… यात्रियों को शिमला से कांगड़ा लेकर जा रही न्यु प्रेम बस सर्विस की बस अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे गिरी ! चालक परिचालक सहित यात्रियों को आई चोटें !
3) चंडीगढ़ को आज मिलेगा नया मेयर, BJP-AAP के बीच टक्कर; थोड़ी देर में वोटिंग शुरू
चंडीगढ़ को आज दोपहर 12 बजे तक नया मेयर मिल जाएगा, कुछ देर में वोटिंग शुरू होगी। इस चुनाव में भाजपा के सौरभ जोशी, आप के योगेश ढींगरा और कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह गाबी मैदान में हैं।
4) हरियाणा के 20 स्कूलों को उड़ाने की धमकी, खाली कराए, गुरुग्राम, करनाल में भेजी ईमेल, लिखा- पानी चाहिए तो खालिस्तान को सपोर्ट करें; CM का भी जिक्र
हरियाणा में बुधवार को 20 स्कूलों को बस से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें साइबर सिटी गुरुग्राम के 13 और करनाल के 7 स्कूल शामिल है। धमकी भरे ये ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी देते ही स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी।
उधर, मैसेज मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को घर ले आए। कुछ बच्चों को स्कूलों की ओर से तुरंत बसों में बैठाकर उनके घर भेजा गया। सूचना मिलते ही उधर, सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वायड टीम ने स्कूलों में जांच की, हालांकि यहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है !
गुरुग्राम और करनाल जिलों में भेजी गई ईमेल भी सामने आई है। इसमें खालिस्तान और हरियाणा के सीएम नायब सैनी के नाम का जिक्र किया गया है।
5) UP : काजल नहीं वो ‘नूरजहां’ थी !
बदायूं में बनते थे फर्जी आधार
संभल में सजती थी डोली
फिर गहने लेकर भाग जाती थीं बंगाल की ‘लुटेरी दुल्हनें’!
Tricity times other news
1) महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन: विमान में सवार सभी 5 लोग मारे गए; बारामती में लैंडिंग के दौरान हादसा, महाराष्ट्र में तीन दिन शोक।
अजित पवार को चाचा शरद पवार सियासत में लाए, बारामती में अजेय रहे, 1991 से कभी भी चुनाव नहीं हारे, रिकॉर्ड छह बार महाराष्ट्र के डिप्टी CM बने।
अजित पवार के निधन पर राज्य में शोक की लहर, नेता के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल के बाहर भारी भीड़।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर भावुक पोस्ट में लिखा, ‘बारामती, महाराष्ट्र में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजन खो दिए। मैं इस क्षण में शोकग्रस्त परिवारों के लिए शक्ति और साहस की प्रार्थना करता हूं।
अजित पवार के निधन पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पोस्ट करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, ‘दादा चले गए! एक जमीन से जुड़े नेता, मेरे दोस्त और साथी, अजित दादा की प्लेन क्रैश में मौत बहुत दिल दहला देने वाली है। यह दिल तोड़ने वाला है। मेरा दिल सुन्न है। अपनी भावना बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
*1* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अजित पवार जी का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है।
*2* पीएम मोदी ने लिखा, ‘अजित पवार जी लोगों के नेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर मजबूत संबंध था। उन्हें महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में मेहनती और समर्पित व्यक्ति के रूप में व्यापक सम्मान मिला। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीब व वंचितों को सशक्त बनाने का उनका जुनून भी उल्लेखनीय था। उनका आकस्मिक निधन बेहद स्तब्ध करने वाला और दुखद है। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति।
*3* अजित पवार का सियासी सफर: महाराष्ट्र का वो नेता जो छह बार डिप्टी तो बना लेकिन CM न बन पाया, 20 साल की उम्र में ले ली थी राजनीति में एंट्री
*4* अजित पवार के प्लेन क्रैश का CCTV फुटेज आया सामने, जमीन से टकराने के बाद आग के गोले में बदल गया विमान
*5* शोक में महाराष्ट्र, बारामती अस्पताल के बाहर समर्थकों का हुजूम; रोने लगे NCP नेता और कार्यकर्ता
*6* अजित अनंतराव पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में हुआ। वह एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बड़े भाई अनंतराव पवार के बेटे हैं। उनके पिता वी. शांताराम के राजकमल स्टूडियो में काम करते थे। अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के राजनीतिक नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में प्रवेश किया। जनता और समर्थकों के बीच वह ‘दादा’ के नाम से लोकप्रिय हैं
*7* संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण, VB- जी राम जी कानून का जिक्र करते ही विपक्ष का हंगामा, कानून वापस लो के नारे लगे
*8* संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने देश की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा, “संसद के इस सत्र को संबोधित करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। पिछला वर्ष भारत की तीव्र प्रगति और विरासत के उत्सव के रूप में यादगार रहा। पूरे देश में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है।
*9* इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “देश ने श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया। वहीं, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को याद किया। सरदार पटेल की 150वीं जयंती से संबंधित कार्यक्रमों ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और मजबूत किया।
*10* अर्थव्यवस्था-रोजगार पर फोकस और पूर्वी भारत के विकास पर जोर… राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का संसद में संबोधन
*11* संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण, 45 मिनट स्पीच दी, VB- जी राम जी कानून का जिक्र करते ही विपक्ष का हंगामा, कानून वापस लो के नारे लगे
*12* शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दुखी मन से छोड़ा माघ मेला, बोले- ऐसी कभी कल्पना नहीं की थी
*13* अमेरिकी अधिकारी बोले- EU से डील का भारत को ज्यादा फायदा, FTA भारत की तरफ झुका, यूरोप के बाजार तक पहुंच मिलेगी
*14* IND vs NZ चौथा टी-20 आज, भारत ने विशाखापट्टनम में 4 में से 3 मुकाबले जीते, बुमराह को आराम मिल सकता है
*15* बढ़त के साथ कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर, सोना चांदी में जबरदस्त उछाल

#जनमंच :-पालमपुर–हमीरपुर हाईवे विस्तार में नेताओं की अनदेखी , कांगड़ा–हमीरपुर की जीवनरेखा पर सरकार की चुप्पी https://tricitytimes.com/2026/01/28/bk-जनमंच-31/



