ऐसा नही है कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की आवाज उठाने वाला कोई नहीं :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक पालमपुर

इसका मतलब यह नहीं कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की आवाज उठाने वाला कोई नहीं :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक पालमपुर …… यह विचार आज पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेवारत कनिष्ठ अध्यापकों के एक शिष्टमंडल के साथ पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने व्यक्त किये । इन अध्यापकों ने पूर्व विधायक को अवगत करवाया कि जिस तरह सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाले प्रारंभिक ( प्राथमिक ) खण्ड शिक्षा कार्यालय भवारना में सभी स्कूलों को उप सचिव प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश ने एक ही विधानसभा क्षेत्र के बैनर तले विलय के आदेश दिये हैं। जिसमें प्रारंभिक खंड शिक्षा कार्यालय पालमपुर के 38 स्कूल शामिल हैं। पूर्व विधायक ने इन अध्यापकों के साथ रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि भगवान के उपरांत दूसरी ताकत सरकार होती है ऐसे में सुलह विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सम्माननीय अध्यक्ष श्री बिपिन सिंह परमार जी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं और सत्ता की ताकत का सही जगह इस्तेमाल करके अपने विधानसभा क्षेत्र को हर क्षेत्र में संगठित कर रहे हैं जो एक मिसाल है । लेकिन यहां पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति बडी विचित्र है जो आवाज एक जनप्रतिनिधि के नाते स्थानीय विधायक को उठानी चाहिए वह आवाज हर क्षेत्र में एक पूर्व विधायक के नाते हमें उठानी पड़ती है । पूर्व विधायक ने इन अध्यापकों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस विषय को दृढता के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी व शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर जी के समक्ष रखेंगे कि जिस तरह सुलह हल्के के सभी प्राथमिक स्कूलों को उसी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय भवारना में विलय किया जा रहा है उसी तर्ज पर पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाले बैजनाथ व जयसिंह पुर खण्ड शिक्षा कार्यालयों के भी सभी स्कूलों को प्रारंभिक खंड शिक्षा कार्यालय पालमपुर के अधीन विलय करने की कृपा करें ।