Uncategorized

*TRICITY TIMES EVENING NEWS BULLETIN ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार देश राज्यों से बड़ी खबरें*

TRICITY TIMES EVENING NEWS BULLETIN
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार

Naval kishore Sharma tct

देश राज्यों से बड़ी खबरें

 

* स्मैक तस्कर उस्मान और फैजान की कोठी पर चला बुल्डोजर

बरेली फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी में रहने वाले स्मैक तस्कर उस्मान और उसके बेटे फैजान उर्फ राजा बाबू की किला में मिनी बाईपास के मोहल्ला आनंद विहार स्थित कोठी पर शनिवार को बीडीए ने बुलडोजर चलवा दिया। यह कोठी बीडीए से नक्शा पास कराए बिना बनाई गई थी। उस्मान, उसकी पत्नी रेहाना और उसका बेटा फैजान उर्फ राजा बाबू बड़े स्मैक तस्कर हैं।

* हाथरस: सिर में गोली लगने से भाजयुमो के जिला महामंत्री की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला गौसगंज निवासी भाजयुमो के जिला महामंत्री कृष्णा यादव के संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गोली लग गई। आनन-फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान कृष्णा यादव की मौत हो गई।

गोली लगने के बाद कृष्णा यादव अपने आवास की ऊपरी मंजिल पर घायल अवस्था में मिले। मौके से एक पिस्टल और खोखा(कारतूस) भी बरामद हुआ। परिजन उन्हें गंभीर हालत में अलीगढ़ उपचार के लिए ले गए। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

पति-पत्नी करीब 25 साल से और फैजान करीब पांच-छह साल से स्मैक तस्करी के धंधे में सक्रिय हैं। उस्मान को पिछले दिनों बहेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इसी बीच फैजान का इंस्टाग्राम पर पुलिस को चुनौती देते हुए वीडियो वायरल हुआ। इस पर एसएसपी ने रेहाना और फैजान पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। कुछ दिन बाद फैजान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रेहाना अब भी फरार चल रही है। इसी बीच पुलिस ने उनकी संपत्ति का भी चिह्नीकरण शुरू कर दिया।

इस बीच सामने आया कि इन लोगों की एक कोठी किला थाना क्षेत्र में मिनी बाईपास पर आनंद विहार कॉलोनी में है। बीडीए की जांच में पता चला कि कोठी नक्शा पास कराए बगैर बनाई गई है। इस पर बीडीए ने उन्हें नोटिस जारी किया लेकिन कोई जवाब न मिलने पर शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे बीडीए की टीम बुलडोजर लेकर वहां पहुंच गई।
किला थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव और पीएसी को भी बुला लिया गया। इसके बाद तस्करों की कोठी को ध्वस्त करने का अभियान शुरू कर दिया। यह कोठी तीन ओर से मकानों में फंसी होने के चलते बीडीए टीम धीरे-धीरे इसे नेस्तनाबूद करने में दिनभर लगी रही। शाम तक इसे ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान बीडीए के एई अनिल कुमार, जेई सुनील कुमार गुप्ता, अजय कुमार शर्मा, एसके सिंह आदि मौजूद रहे।

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कथन: 10 मार्च को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो ये बयान देने वाले हैं कि हम तो इसलिए हार गए, हमारी जमानत इसलिए ज़ब्त हो गई ये भाजपा वाले इसलिए जीत गए क्योंकि वो जो भाजपा का टीका लगाया था तो लोगों की अंगुली अंदर कमल पर ही जाती थी

* साइकिल या हाथी पर नहीं, कमल के फूल पर सवार होकर आती हैं विकास रूपी लक्ष्मी : राजनाथ

* हमारी संस्कृति में जरूरतमंदों की सेवा करना सर्वोच्च प्राथमिकता : राष्ट्रपति कोविंद

* भारतीय रेलवे: कोरोना महामारी के दौर में बढ़े रिकार्ड बिना टिकट यात्री, पिछले नौ महीने में 1.78 करोड़ यात्रियों पर लगा जुर्माना

* भारतीय रेलों के तत्काल टिकट के लिए बनाया गया अलग एप, आईआरसीटीसी की वेबसाइट से किया जा सकता है डाउनलोड

**ईदगाह बस्ती भिडंत मामला, 30 नामजद*

* अबोहर: 19 फरवरी की रात्रि ईदगाह बस्ती किलिया वाली लिंक रोड पर अकाली दल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई भिडंत पर कार्रवाई करते हुए नगर थाना नंबर 1 की पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 30 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। भिडंत में अकाली उम्मीदवार के भतीजे रोहित रिणवा की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा था।

* उत्तम नगर में केमिकल ड्रम में ब्लास्ट, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

दिल्ली के उत्तम नगर में रविवार को एक केमिकल ड्रम में विस्फोट हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह कॉल आई कि उत्तम नगर में एक केमिकल ड्रम में अचानक से विस्फोट हो गया है। मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि साहिल नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि तालीम नाम का एक व्यक्ति घायल है। वह 90 प्रतिशत तक जल गया है। उसे स्थानीय लोगों ने डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। पुलिस विस्फोट का कारण पता करने की कोशिश कर रही है।

*बड़ी खबर
चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा
* 60 लाख रुपए का जुर्माना, रांची की CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला

* यूक्रेन संकट: भारतीय दूतावास के अधिकारियों के भी अपने परिवारों सहित स्वदेश लौटने को कहा गया

* अमेरिकी खुफिया विभाग का दावा, पुतिन हमले का आदेश दे चुके हैं , यूक्रेन की ओर बढ़ रहे हैं रूसी टैंक

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button