*हिमानी क्लव चचियां मे कब्बडी की प्रतियोगिता सम्प्पन हिमानी युवा क्लब रही विजेता टीम*


हिमानी क्लव चचिया मे कब्बडी की प्रतियोगिता करवाई गयी जिसके समापन समारोह मे मुख्यातिथि के रूप मे पालमपुर के युवा विधायक श्री आशीष बुटेल पहुचे,।

कबड्डी का फाइनल मैच बोधा और हिमानी युवा क्लव के बीच हुआ जिस मे हिमानी युवा क्लव की टीम विजेता रही विधायक आशीश बुटेल ने जीतने बाली टीम को बहुत बहुत बधाई दी और संदेश दिया की युवा नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ साथ खेलो मे भी अपनी रुचि बढ़ाये साथ ही उन्होंने हिमानी युवा क्लव के प्रधान और कब्बडी मैच के आयोजक शुखदेव को अपनी और से 15000 की धन राशि दी इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिलोक चंद और अमित धीमान जी मौजूद रहे। विधायक ने युवा लोगों से नशे से दूर रहने तथा खेलों में अधिक से अधिक हिस्सा लेने का आह्वान किया ताकि हम स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें क्योंकि देश की तरक्की में युवा शक्ति का बहुत महत्व होता है और युवा शक्ति अगर स्वस्थ और बलवान रहेगी तो देश सशक्त बनेगा।