*कर्नाटक के शिमोगा में युवक की हत्या के बाद तनाव धारा 144 लागू*

कर्नाटक के शिमोगा में हर्षा की हत्या पर शिमोगा में तनाव, स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 144 लागू सरकार का लोगों से संयम बरतने की अपील
कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक अज्ञात व्यक्ति के हमले में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता की मौत के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हर्ष के रूप में है। हर्ष का कथित रूप से पीछा किया गया और भारती कालोनी में उसकी हत्या कर दी गयी। इस घटना के मद्देनजर यहां धारा 144 लागू कर दी गई है, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी दे दी गई है। इस दौरान पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या घटना हिजाब विवाद से संबंधित है।
घटना के बाद राज्य में तनाव की स्थिति है तथा जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं राज्य के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने मृतक बजरंग दल कार्यकर्ता के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा,‘‘चार-पांच युवकों के एक समूह ने संघ कार्यकर्ता की हत्या की है। हालांकि इसका पुष्टि होना अभी बाकी है। मुझे बस इसकी जानकारी मिली है।‘‘ उन्होंने आगे कहा, बहरहाल पुलिस ने पता लगा लिया है कि हत्या के पीछे किसकी साजिश है, लेकिन इस बारे में बाद में बात करूंगा। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी। उधर सभी हिंदू संगठनों ने इस हत्या की भर्त्सना की है।