हिमाचल में अब बैलों की प्रजाति विलुप्त हो जाएगी।
सोलन।sanjay thakur

हिमाचल में अब बैलों की प्रजाति विलुप्त हो जाएगी। इसका एक बड़ा कारण
हिमाचल में गौवंस अब बछड़ों को जन्म ही नहीं देंगी। वह केवल बछड़ियों को ही जन्म देंगी। जिससे हिमाचल में लोगों को और आने वाली पीढ़ियों के लिए बैल देखने को भी नहीं मिलेंगे। इसका मुख्य कारण उत्तराखंड में सेक्स सॉर्टिड सीमन योजना का सफल परीक्षण है। इस सफल परीक्षण के बाद अब हिमाचल प्रदेश सरकार उत्तराखं से तीन लाख ट्यूब सीमन मंगवाकर एक माह के भीतर हर जिले में पशुपालकों को वितरित करेगी। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में आवारा पशुओं की बहुत बड़ी समस्या है पशुपलक गाय की मछलियों को तो रख लेते हैं लेकिन बछड़ों को आवारा छोड़ देते हैं जिससे यह आवारा पशु उनकी फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं तथा एक्सीडेंट का कारण भी बनते हैं।
