Uncategorized

*TRICITY TIMES EVENING NEWS Dated 01-03-2022 ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार*

TRICITY TIMES EVENING NEWS
Dated 01-03-2022

Bksood chief editor tct

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार

* एक भारतीय छात्र की मृत्यु की खबर पर प्रधानमंत्री ने आज यूक्रेन पर एक अहम बैठक की जिसमें ऑपरेशन गंगा पर समीक्षा की और भेजे गए चारों मंत्रियों से सम्पर्क कर के उन्हें कहा है कि एक एक भारतीय की जिंदगी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.!

*रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच बेहद दुखद खबर

वही हो गया जिसका था डर, रूस के हमले में कई यूक्रेनी नागरिकों की हो चुकी मौत, लेकिन किसी भारतीय की मौत की नहीं आई थी खबर….आखिर आज विदेश मंत्रालय ने की भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि , कर्नाटक के 22 वर्षीय नवीन सेकरप्पा की हुई मौत , हावेरी जिले के चालागेरी का निवासी था नवीन सेकरप्पा , यूक्रेन के खारकीव में हुई भारतीय छात्र नवीन सेकरप्पा की मौत , खारकीव के सुपर मार्केट में हुई 4th ईयर स्टूडेंट नवीन की मौत , मृतक छात्र के परिवार के संपर्क में विदेश मंत्रालय , भारतीय विदेश मंत्रालय ने घटना पर जताया दुख , विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर के दी है l

*अगर अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है तो 10 साल से ज्यादा की सजा काट चुके कैदियों को मिल सकती है जमानत

ऐसे कैदी जो 10 से ज़्यादा सालों से जेल में बंद हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट राहत देने जा रहा है. शीर्ष अदालत ने अपने एक फैसले में कहा है कि उत्तर प्रदेश में उन दोषियों की जमानत मंजूर की जा सकती है, जिनके अपराधिक रिकॉर्ड नहीं हैं.

*नई दिल्ली,
पिछले साल तक ऐसे लंबित मामलों की संख्या 83 हजार से ज्यादा थी

*सजा देने का मकसद किसी भी व्यक्ति को सुधारना है

बरसों से जेल में सज़ा काट रहे कैदियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट (सर्वोच्च न्यायालय ) ने सोमवार को एक अहम फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश में उन दोषियों की जमानत मंजूर की जा सकती है, जिनके अपराधिक रिकॉर्ड नहीं हैं.

कई कैदी सिर्फ एक अपराध के लिए, जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने इस आदेश में कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट उन दोषियों की जमानत पर विचार कर सकता है, जो 10 से 14 साल या उससे अधिक की सजा जेल में काट चुके हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया कि इससे जेलों में कैदियों की भीड़ और अदालतों में लंबित मामले घटेंगे. अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट की इस खंडपीठ ने कहा कि 10 से 14 साल तक कैद की सजा काट चुके कैदियों की जमानत पर रिहाई करने से उच्च न्यायालयों में उनके खिलाफ लंबित अपील भी घटेगी.

* लंबित मामलों की संख्या 83 हजार से ज्यादा
इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ पीठ के सामने अगस्त 2021 तक, ऐसे लंबित मामलों की संख्या 83 हजार से ज्यादा थी. जबकि राज्य की कई जेलों में 7,214 अपराधी दस साल से अधिक की सजा काट चुके हैं. अपनी जमानत के लिए उनकी अपील अदालतों में लंबित हैं.

* सजा देने का मकसद व्यक्ति को सुधारना
जस्टिस संजय किशन कौल जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने इस आदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और इलाहाबाद हाईकोर्ट, इन दोषियों को जमानत देने के मामले में सामान्य निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें. इस मामले में जस्टिस कॉल, सरकार और हाईकोर्ट के रवैये से नाराज दिखे. उन्होंने साफ कहा कि जिन कैदियों ने अपनी सजा की ज्यादा अवधि जेल में काट ली है, भविष्य में उनकी अपील पर सुनवाई की संभावना भी अधिक नहीं दिखती. लिहाजा, अदालतें 10 से 14 साल की सजा काट चुके कैदियों को जमानत पर रिहा करने पर भी विचार करें. बशर्ते, उनका पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो. उन्हें समुचित जमानत पर रिहा कर समाज का हिस्सा बनने दें. क्योंकि सजा देने का मकसद किसी भी व्यक्ति को सुधारना है..l

*रूस के साथ आ कर खड़ा हुआ चीन, रूस पर लगे एकतरफा प्रतिबंधों का विरोध किया

* बड़ी वारदातः रेस्त्रां में व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फैली सनसनी
फिरोजपुर (सूत्र) जीरा शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब तलवंडी रोड पर एक रेस्टोरैंट में 2-3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हथियारबंद युवकों ने व्यक्ति पर 4-5 फायर करके उसे ढेर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।

* प्रधानमंत्री मोदी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, यूक्रेन संकट और भारतीय छात्रों की निकासी पर हुई चर्चा

कीव : युद्धग्रस्त यूक्रेन से फंसे छात्रों और नागरिकों को वापस लाने के भारत के प्रयासों के बीच, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें मौजूदा स्थिति और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया, सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट पर कल दूसरी बार उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि पूरी सरकारी मशीनरी यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय सुरक्षित रहे।इस बीच, केंद्र सरकार ने संघर्षग्रस्त यूक्रेन से फंसे छात्रों और नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरू किया है। ‘ऑपरेशन गंगा’ मिशन के तहत एयर इंडिया द्वारा विशेष उड़ानें संचालित की जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह सहित ‘विशेष दूत’ यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियानों के बीच फंसे भारतीयों की निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।इन सब के बीच यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को लेकर सातवीं फ्लाइट आज रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची। इससे पहले सोमवार को, विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश द्वारा शुरुआती सलाह जारी किए जाने के बाद से भारत ने 8,000 से अधिक नागरिकों को निकाला है l

* यूक्रेन रूस युद्ध: खारकीव में रूस के हमले में एक भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज छठा दिन है। रूसी सेना ने यूक्रेन के कई इलाकों में हमला और तेज कर दिया है। रूस के हमले में यूक्रेन के कई नागरिक अपनी जान गंवा चुके हैं। उधर, रूसी सेना की गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन के खार्किव में मंगलवार सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। विदेश मंत्रालय मृतक छात्र के परिवार के संपर्क में है।

Naval kishore Sharma tct

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button