*जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 का आयोजन विकास खण्ड कार्यालय भवारना के प्रांगण में किया गया जिसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त (विकास) एवं खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड भवारना श्री संकल्प गौतम ने की*
प्रेस नोट

जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 का आयोजन विकास खण्ड कार्यालय भवारना के प्रांगण में किया गया जिसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त (विकास) एवं खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड भवारना श्री संकल्प गौतम जी ने की और अध्यक्ष पंचायत समिति भवारना श्रीमती अनीता देवी जी ने विशेष अतिथि के रुप में शिरकत की | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री संकल्प गौतम जी ने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने पर प्रकाश डाला | अध्यक्ष पंचायत समिति श्रीमती अनीता देवी जी ने भी इस मौके पर महिलाओं को बधाई दी | विकास खण्ड भवारना के विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वयं निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री हेतु साप्ताहिक हिम ईरा दुकान भी लगाई गई | जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले ग्राम संगठनों वह स्वयं सहायता समूह को क्रमशः ₹15000, ₹10000 व ₹5000 रूपीए के नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | इसके अतिरिक्त उपस्थित डीआरडीए स्टाफ व विभिन्न विकास खण्डों से आई हुई महिला समाज शिक्षा आयोजिकाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा की गई सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए उन्हें नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए |
सहायक आयुक्त (विकास)
एवं खण्ड विकास अधिकारी
विकास खण्ड भवारना