ताजा खबरें

TRICITY TIMES AfterNoon NEWS BULLETIN

TRICITY TIMES Noon NEWS BULLETIN

ट्राई सिटी टाइम्स दोपहर समाचार

11 मार्च, 2022 शुक्रवार
प्रधान संवाददाता :नवल किशोर tct

मुख्य समाचार

* उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सत्‍ता बरकरार

* पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को सत्‍ता से बेदखल किया, केजरीवाल ने जीत का श्रेय पार्टी के विकास मॉडल को दिया

* गोवा में राजनीतिक गतिविधियां तेज, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से समय मांगा

* गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा में विश्वास व्‍यक्‍त करने के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के लोगों का आभार व्यक्त किया

* रेल मंत्रालय सभी पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं के परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषि‍त करेगा

राष्ट्रीय

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा गरीबों को भरोसा दिलाती है कि सरकारी सुविधाएं हर गरीब तक जरूर पहुंचेगी

* कृषि विज्ञान मेले में 11 सौ क्विंटल पूसा के बीजों की बिक्री हुई

* भाजपा को मिला जनादेश सुशासन और विकास कार्यों का परिणाम–अरुण सिंह*

* कांग्रेस ने कहा कि पार्टी जनता का समर्थन प्राप्त करने में विफल रही पर उत्तर प्रदेश में अपने को पुनर्जीवित किया

* भारत सरकार क्षेत्र में आपसी संपर्क सहित आर्थिक, ऊर्जा और डिजिटल संपर्क बढ़ाने पर सबसे अधिक जोर दे रही है- हर्षवर्धन श्रृंगला

**एक दिन की जुड़वां बच्चियों को पब्लिक टॉयलेट में छोड़ा:जिंदगी के लिए जूझ रही दोनों मासूम, सफाई कर्मचारी को कंबल में लिपटी मिली थीं*
राजसमन्द।राजस्थान में जन्म के बाद नवजात बेटियों को छोड़ने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को राजसमंद में नेशनल हाईवे-8 के पब्लिक टॉयलेट में जुड़वां बच्चियां मिलने से हड़कंप मच गया। विडंबना यह है कि जब इन बच्चियों को उनकी मां की सबसे ज्यादा जरूरत थी, उसी समय उन्हें छोड़ दिया गया। दरअसल, दोनों बच्चियों में एक वजन 1 किलो और दूसरी का वजन मात्र 800 ग्राम है।
डॉक्टरों के मुताबिक इस नाजुक हालत में यदि उन्हें मां का दूध मिलता तो वे न सिर्फ बीमारी से लड़तीं और बल्कि स्वस्थ्य होकर सुरक्षित साये में दुनिया देखती। दोनों का जन्म 24 घंटे पहले ही हुआ है। बच्चियों की हालत नाजुक है। अभी राजसमंद के आरके अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद उन्हें उदयपुर रेफर किया जाएगा।
दरअसल, बुधवार सुबह गोमती- उदयपुर के धानीन के पब्लिक टॉयलेट में स्वीपर जब सुबह 8:30 टॉयलेट की सफाई करने आया तो वहां बच्चियों के रोने की आवाज आ रही थी। अंदर जाकर देखा तो बच्चियां एक कंबल में लिपटी थी। स्वीपर ने इसकी सूचना टोल के कंट्रोल रूम को दी। केलवा थाना अधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गई। दोनों बच्चियों को आरके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
बच्चियों का इलाज राजसमंद के आरके हॉस्पिटल में चल रहा है। तबियत में सुधार होने पर उदयपुर रेफर किया जाएगा।
बच्चियों का इलाज राजसमंद के आरके हॉस्पिटल में चल रहा है। तबियत में सुधार होने पर उदयपुर रेफर किया जाएगा।
एक दिन पहले हुआ था जन्म
मेडिकल ऑफिसर के अनुसार इन दोनों का जन्म 24 घंटे के भीतर हुआ है। जिला अस्पताल (आरके) के पीएमओ डॉ ललित पुरोहित ने बताया कि 2 नवजात शिशु को टोल कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया है।
इनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। वजन काफी कम है। स्वास्थ्य में सुधार होने पर उदयपुर रेफर किया जाएगा। अस्पताल में बेबी मिल्क की व्यवस्था है। एक का वजन 800 ग्राम और दूसरे का वजन 1 किलो के आस-पास है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे जुड़वां होने की संभावना है। सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इधर, पुलिस भी आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से मां-बाप के बारे में जानकारी जुटा रही है।

* रामपुर जिला शिमला में सतलुज नदी में डूबे 14 वर्षीय दो किशोर लड़कों के शव अभी तक भी बरामद नहीं किए जा सके हैं ! NDRF के जवान भरसक प्रयास कर रहे हैं किन्तु नहाने उतरे दोनो बच्चे लापता हैं !

* पंजाब पुलिस ने अंततः किया वीरेंद्र हत्याकांड केस फाइल को सदा के लिए बंद:
34 साल बाद भी अनखुला रहस्य: ही-मैन धर्मेंद्र के मशहूर एक्टर भाई वीरेंद्र को शूंटिंग में किसने किया था शूट
अमृतसर।
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र को भला कौन नहीं जानता। धर्मेंद्र ने अपने करियर में हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी और आज भी उनका जलवा बरकरार है। भले ही धर्मेंद्र इन दिनों एक्टिंग की दुनिया में कम एक्टिव हैं लेकिन फिर भी फैंस के बीच उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है। गौरतलब है कि धर्मेंद्र के परिवार से पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। ऐसे में आए दिन इनके परिवार की चर्चा होती रहती है।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र सिंह देओल भी सुपरस्टार हुआ करते थे। इतना ही नहीं बल्कि वीरेंद्र सिंह को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का ‘किंग’ कहा जाता था। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में बनाईं और ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। लेकिन इसी बीच उनकी हत्या कर दी गई। धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्रसिंह देओल के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें हैं जिन्हे बहुत कम लोग जानते हैं।बता दें, 80 के दशक में जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता धर्मेंद्र का बोलबाला था तो वहीं पंजाबी फिल्मों में उनके भाई वीरेंद्रसिंह सुपरस्टार हुआ करते थे। फैंस के बीच उनकी दीवानगी इस कदर थी कि उन्हें देखने के लिए भागदड़ मच जाती थी तो वही बड़े-बड़े फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे।
दिलचस्प बात यह है कि धर्मेंद्र और वीरेंद्र देखने में काफी हद तक एक जैसे ही थे। इसी वजह से वीरेंद्रसिंह को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का ‘धर्मेंद्र’ कहा जाता था।
वीरेंद्र ने अपने करियर में करीब 25 फिल्में बनाई और सारी की सारी सुपरहिट साबित हुईं। अच्छे एक्टर होने के साथ साथ वह एक बेहतरीन निर्माता और निर्देशक भी बने। उन्हें इस प्रोफेशन में भी कामयाबी हासिल हुई। धीरे-धीरे वीरेंद्र सिंह देओल सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए लेकिन इसी के साथ-साथ उनके कई सारे दुश्मन भी बन गए थे।पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ वीरेंद्र सिंह देवल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया। उन्होंने अपने करियर में ‘खेल मुकद्दर का’ और ‘दो चेहरे’ बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं। धर्मेंद्र के साथ वीरेंद्र देओल ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी।
दोनों ही अपने अपने प्रोफेशन में कामयाब हुए। लेकिन इसी बीच वीरेंद्र सिंह देओल की सफलता से लोग जलने लगे। 6 दिंसबर, 1988 को फिल्म ‘जट ते जमीन’ शूटिंग के दौरान वीरेंद्रसिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी वीरेंद्र सिंह देओल की मौत का झटका लगा। मीडिया में हलचल पैदा हो गई, वहीं उन्हें लेकर कहा जाने लगा कि वीरेंद्र की हत्या आतंकवादियों ने की थी।
दरअसल पंजाब में उस दौरान गोलीबारी जैसी घटनाएं आम बात हुआ करती थी। ऐसे में कहा जाने लगा कि जब वीरेंद्रसिंह देओल शूट पर गए थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। बता दे इतने साल बीत जाने के बाद आज तक वीरेंद्रसिंह देओल की मौत का राज नहीं खुल पाया है।
अंतरराष्ट्रीय

* प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हंगरी के प्रधानमंत्री विक्‍टर ओरबान के साथ टेलीफोन पर बातचीत की

* दक्षिण कोरिया में यून सुक योल देश के नए राष्‍ट्रपति चुने गए

* रूस के विदेश मंत्री और यूक्रेन के विदेश मंत्री के बीच तुर्की के शहर अंताल्या में बहुत ही तल्ख माहौल में बातचीत हुई है जिसका नतीज़ा अभी दोनों पक्षों द्वारा बताया नहीं जा रहा है

खेल जगत

* जर्मनी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में किदाम्बी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

* पी.वी. सिंधु, किदांबी श्रीकांत, साइना नेहवाल और लक्ष्य सेन बर्लिन में जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पंहुच गये हैं

राज्य समाचार

* चार राज्‍यों में विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत को महाराष्‍ट्र में भाजपा ने आनंदोत्‍सव के रूप में मनाया

* असम में माजुली विधानसभा सीट भी भाजपा ने जीती

* पश्‍चिम बंगाल में गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्‍ध कराने के लिए ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर

* तमिलनाडु में कोविड संक्रमित 147 नये मरीजों की पुष्टि हुई

* जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया

व्यापार जगत

* सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों डेढ़ प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए

* सोने में पांच सौ रुपए का उछाल

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button