Breaking newsताजा खबरेंदेश

*TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN 13 MARCH 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार**टांडा मेडिकल कॉलेज यानी RPGMC TANDA के डॉक्टरों ने कराया एक ब्रेन डेड मरीज़ के अंग दान किए,दान गए अंग PGI चंडीगढ़ भेजे गए।*

TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN
13 MARCH 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा

सबसे पहले हिमाचल प्रदेश समाचार
1) अब नहीं बन सकेंगे अध्यापक अगर टेट या समकक्ष योग्यता धारण नहीं करते हैं
हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द अधिसूचना जारी करने जा रही है कि निजी स्कूल जो बुरी तरह फीस वसूल करते हैं, उनमें पढ़ाने वाले गुरु जी और मैडम जी BEd तथा TET की न्यूनतम योग्यता पूरी कर रहे हों.! इसके दायरे में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले SMC अध्यापक भी आयेंगे!

2) हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने एक आदेश के माध्यम से विभागीय अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। आयोग ने एक अधिसूचना के माध्यम द्वारा आम जनता से राय तथा आपत्तियां तलब की हैं ! आयोग ने फैसला लिया है कि अब समय पर बिजली कनेक्शन नहीं देने पर सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिदिन के 100 रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा! और बिजली बिल की विसंगति को दुरुस्त नहीं करने पर प्रतिदिन 20 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा! विद्युत नियामक आयोग ने इस आशय का ड्राफ़्ट अधिसूचित कर दिया है कि शहरों में 15 दिन में, ग्रामीण क्षेत्रों में 20 दिनों में, और अति दुर्गम इलाक़ों मे 30 दिन में हर हाल में बिजली कनेक्शन देना होगा।
साथ ही अगर मीटर 7 दिन में शिफ्ट नहीं किया तो दैनिक 80 रुपये सम्बन्धित अधिकारियों जुर्माना लिया जाएगा।

आयुक्त ने आम जनता से इस मामले में सुझाव तथा आपत्तियां एक माह के भीतर दर्ज कराने का आग्रह किया है !

3) टांडा मेडिकल कॉलेज यानी RPGMC TANDA के डॉक्टरों ने कराया एक ब्रेन डेड मरीज़ के अंग दान किए,दान गए अंग PGI चंडीगढ़ भेजे गए।

पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ. आशीष शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने करीब सवा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफल ऑपरेशन किया। इस टीम में पीजीआई चंडीगढ़ से चार डॉक्टर, टीमएसी से डॉ. राकेश, डॉ. भारती गुप्ता सहित चार डॉक्टर, नर्सें व अन्य स्टाफ शामिल रहा। इस ऑपरेशन में हटवास के 20 वर्षीय युवक के ब्रेन डेड के बाद आंखों और गुर्दों को सफलतापूर्वक निकाला गया।

4) चंबा: मिड-डे मील वर्कर यूनियन कियाणी ब्लॉक की बैठक पुखरी में सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता मिड डे मील वर्कर सविता देवी ने की। बैठक में मिड-डे मील वर्कर्स की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई है । यूनियन ने मिड-डे मील वर्कर्स की मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये पर अपना रोष व्यक्त किया। बैठक में सीटू जिला महासचिव सुदेश ठाकुर ने भी मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में जो मानदेय में बढ़ोतरी की है, वह ऊंट के मुंह में जीरा की कहावत वाली बात है। इस आसमान छूती महंगाई में कैसे परिवार को चलाएं, उनके समक्ष बड़ी चुनौती सामने खड़ी हो गई है। यूनियन ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि मांगों को लेकर 28-29 मार्च की केंद्रीय ट्रेड यूनियन की होने वाली हड़ताल में बढ़-चढ़ कर हिस्साचंबा। मिड-डे मील वर्कर यूनियन कियाणी ब्लॉक की बैठक पुखरी में की हुई। इसकी अध्यक्षता सविता देवी ने की। बैठक में मिड-डे मील वर्कर्स की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। यूनियन ने मिड-डे मील वर्कर्स की मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये पर रोष व्यक्त किया। बैठक में सीटू जिला महासचिव सुदेश ठाकुर ने भी मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में जो मानदेय में बढ़ोतरी की है, वह ऊंट के मुंह में जीरा की कहावत वाली बात है। इस आसमान छूती महंगाई में कैसे परिवार को चलाएं, उनके समक्ष बड़ी चुनौती सामने खड़ी हो गई है। यूनियन ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि मांगों को लेकर 28-29 मार्च की केंद्रीय ट्रेड यूनियन की होने वाली हड़ताल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे और सरकार के कानों तक अपना दुखड़ा पहुंचा के ही दम लेंगे

इस मसले में भारतीय मजदूर यूनियन सीटू की भी हुई एंट्री… सीटू ने कहा है कि काम लिया जाता है 12 महीने और तनख्वाहें दी जाती हैं 10 महीने की.. इससे बड़ा शोषण और क्या हो सकता है!

अब मुख्य राष्ट्रीय समाचार

* प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया

* निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में एक संसदीय और चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की

* सरकार ने जल क्षेत्र में स्टार्ट-अप को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया

* कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन वित्त वर्ष 2021-22 में 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज देगा

* हैमिल्टन में महिला क्रिकेट विश्व कप में, भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया

राष्ट्रीय

* संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा

* सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के पहले सेमिस्टर के परीक्षा परिणामों के बारे में स्कूलों को जानकारी दी

* देश में 180 करोड से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं

* भारत और चीन के सैन्‍य कमांडरों की 15वें दौर की वार्ता सम्‍पन्‍न

* देश में अब तक एक सौ उनासी करोड 91 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं

अंतरराष्ट्रीय

* भारतीय उच्चायोग ने बांग्‍लादेश में इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र का 12वां स्थापना दिवस मनाया

* मॉस्को में स्थित भारतीय दूतावास ने वहां पढ़ रहे छात्रों को कहा कि वे इस समय सुरक्षा संबंधी कारणों से रूस न छोड़ें

* नेपाल के चार नागरिक यूक्रेन से भारत के रास्ते नेपाल पहुंचे

* अमेरिका, यूरोपियन संघ और जी-7 के अन्‍य सहयोगी देशों ने रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ा दिया

राज्य समाचार

* राष्ट्रपति ने दिल्ली में भीषण आग की दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया

* दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता

* प्रधानमंत्री ने दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में लगी भीषण आग की घटना पर दुख व्यक्त किया

* रोटेगांव- चिखलताना- जलना- पार्टूर में विद्युत आपूर्ति करने के लिए उपकेन्द्र बनाने के लिए मंजूरी

* लद्दाख में उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क योजना में प्रगति की समीक्षा की

खेल जगत

* विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंचे

* IND vs SL 2nd Test : बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम, कुल 16 विकेट गिरे, भारत की पकड़ मजबूत

मौसम

* राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। मुम्‍बई और कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। चेन्‍नई में सुबह कोहरा या धुंध छाई रह सकती है बाद में आसमान साफ रहने के आसार हैं। इन महानगरों में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button