ताजा खबरें

*Tricity times evening news 13 march*

Tricity times evening news 13 march 2022

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
संकलन: नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल प्रदेश सरकार शीघ्र ले सकती है ओल्ड पेंशन स्कीम पर फैसला। दिए संकेत।

2) अशोक गहलोत हो सकते हैं काँग्रेस के नए गैर गांधी अध्यक्ष

3) उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 मार्च को दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. योगी का शपथ ग्रहण समारोह होली के बाद होने की संभावना है.

4) बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि UP समेत चार राज्यों में जो BJP की जीत इसलिए हुई है, क्योंकि PM मोदी ने देश में हर क्षेत्र में विकास किया. उन्होंने कहा कि कई पार्टियों का तो UP, उत्तराखंड में खाता ही नहीं खुला. शाहनवाज ने तंज कसते हुए कहा, “प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को UP में जीरो पर आउट होने से बचा लिया. 2 सीट कांग्रेस जीत गयी.”

5) राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा कदम

‘राजस्थान में FIR दर्ज करना अनिवार्य किया,जो थाना अधिकारी या मुंसिफ FIR दर्ज नहीं करेगा उस पर कार्रवाई होगी,अब तक 18 थानाधिकारियों पर कार्रवाई की गई।
5) *चरणजीत चन्नी को हराने वाले AAP विधायक की मां नहीं छोड़ेंगी सफाईकर्मी की नौकरी, बोलीं- ‘झाड़ू’ मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा*

*चंडीगढ़:* पंजाब विधानसभा चुनाव में भले ही आप उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को हरा दिया हो, लेकिन उनकी मां सफाईकर्मी की नौकरी छोड़ेंने को तैयार नहीं हैं। लाभ सिंह की मां बलदेव कौर एक सरकारी स्कूल में संविदा सफाई कर्मचारी हैं। बलदेव ने उस वक्त सभी को हैरान कर दिया जब वो शुक्रवार को झाड़ू लेकर ड्यूटी के लिए पहुंच गईं। एक दिन पहले ही उनके बेटे ने कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार को 37,558 के बड़े अंतर से हराया था।
बलदेव कौर ने कहा कि उन सभी ने सोचा कि मैं अपने बेटे की जीत के कम से कम एक दिन बाद काम पर नहीं आऊंगी। लेकिन मैंने साफ कर दिया कि मेरा बेटा विधायक बना है, मैं नहीं। मैं अभी भी एक संविदा सफाई कर्मचारी हूं। मुझे अपनी नौकरी क्यों छोड़नी चाहिए?”
वह पिछले 22 वर्षों से बरनाला जिले के अपने पैतृक गांव उगोके में स्कूल में काम कर रही हैं। वह अपनी सर्विस को रेगुलर नहीं करने को लेकर सरकार से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि नियमित करने के लिए मेरे मामले को बार-बार आगे बढ़ाया गया, लेकिन इसे हर बार खारिज कर दिया गया।

बलदेव कौर अब 50 साल से अधिक की हो चुकी हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपने विधायक बेटे से साफ तौर पर कहा है कि वह अपनी नौकरी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, “मैं जो कर रहीं हूं, उस पर मुझे गर्व है। मेरी नौकरी ही उस दौरान आय का अहम स्रोत रही है, जब हमारा परिवार अपना गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहा था।
बलदेव कौर का घर उनके परिवार की विनम्रता को दर्शाता है। लाभ सिंह सीएम चन्नी के खिलाफ ‘असली बनाम नकली गरीब’ का चुनावी मुद्दा बनाने में सफल रहे। बलदेव कौर के पति दर्शन सिंह जीवन भर मजदूर रहे, लेकिन हाल ही में एक आंख की सर्जरी के बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया

7) भारतीय जनता पार्टी (BJP) होली के बाद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है

8) बाबुल सुप्रियो की सीट से ममता ने शत्रुघ्न सिन्हा को उतारा, आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार होंगे,

इसका ऐलान खुद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है।
9) बिग ब्रेकिंग न्यूज़

एम पी में एक साथ 6 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार: सूत्र
गोला बारूद और दर्जन भर लेपटॉप बरामद

10) उत्तराखंड की सबसे दिलचस्प जीत
_बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस ने भाजपा को 01 वोट से हराया…_
देहरादून: उत्तराखंड में बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में बड़ा रोचक परिणाम आया है यहां कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह भंडारी ने भाजपा के महेंद्र भट्ट को 1 वोट के उत्तराखंड की सबसे दिलचस्प जीत,
बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस ने भाजपा को 01 वोट से हराया…देहरादून
उत्तराखंड में बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में बड़ा रोचक परिणाम आया है यहां कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह भंडारी ने भाजपा के महेंद्र भट्ट को 1 वोट के अंतर से पराजित किया है। भाजपा के महेंद्र भट्ट को 18328 जबकि कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह को 18329 मत मिले।इसलिए कहते हैं कि एक-एक वोट कीमती है।अंतर से पराजित किया है। भाजपा के महेंद्र भट्ट को 18328 जबकि कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह को 18329 मत मिले।इसलिए कहते हैं कि एक-एक वोट कीमती है।
11) उत्तर प्रदेश इलेक्शन रिजल्ट 2022 : उत्तरप्रदेश चुनाव के नतीजो पर बोले ओवैसी- ईवीएम की गलती नहीं, लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है।

12) ममता बनर्जी ने एक बार बड़ा आरोप दोहराया – अखिलेश यादव को जबरदस्ती हराया गया, EVM की फॉरेंसिक जांच हो

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मशीनरी जनादेश करार दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को जबरन हराया गया है. सपा मुखिया को इस जनादेश को चुनौती देनी चाहिए. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने ईवीएम की फॉरेंसिक जांच कराने की भी मांग की.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, EVM को लेकर बहुत सारी गड़बड़ियां सामने आई थीं. इसके चलते वाराणसी के अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया. मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी को जबरदस्ती हराया गया है. यह एक लोकप्रिय जनादेश नहीं है, बल्कि मशीनरी का जनादेश है. अगर बीजेपी यह सोचे कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उसके लिए चुनाव जीतना इतना आसान हो जाएगा, तो ऐसा नहीं होने वाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2024 में जीत के बयान को लेकर ममता ने कहा, कौन भविष्यवाणी कर सकता है कि दो साल बाद क्या होगा? केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके और तानाशाही के माध्यम से बीजेपी ने कुछ राज्यों में जीत हासिल की है, सिर्फ इसलिए वे यह सोचकर खुशी से झूम रहे होंगे कि 2024 भी जीत जाएंगे, लेकिन ये इतना आसान नहीं होने वाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की चार राज्यों में जीत को लेकर गुरुवार को कहा था, ”मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनावी नतीजों के बाद कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए. मैं मानता हूं कि इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए.” पीएम के बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

टीएमसी चीफ ने आरोपों में कहा, यूपी में विपक्ष के वोट बंटवारे का फायदा बीजेपी को मिला है. यही नहीं, उन्होंने मीडिया को भी नहीं बख्शा. ममता ने कहा, इस चुनाव में मीडिया ‘मैन ऑफ द मैच’ रही. कोलकाता में मौजूद पत्रकारों से तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ने कहा कि आप लोगों ने इतना प्रचार किया कि बीजेपी को ज्यादा काम नहीं करना पड़ा, आपने अपना काम किया. ममता ने कहा, आज मैंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा से बात की और उनसे कहा कि इस परिणाम से सपा का मनोबल नहीं गिराना चाहिए.

तृणमूल प्रमुख ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब भाजपा से लड़ने की इच्छा रखने वाली सभी पार्टियों को मिलकर काम करना चाहिए. कांग्रेस पर निर्भर रहने का कोई फायदा नहीं है. हालांकि, ममता ने कांग्रेस की पराजय के बारे में बात करने से इनकार कर दिया.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बंगाल बजट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ममता ने ईंधन की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी की आशंका व्यक्त की. उधर, नए वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के पहले बजट भाषण के विरोध में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में राज्य के भाजपा विधायकों ने सदन से बहिगर्मन कर दिया.

राज्य भाजपा के विरोध पर ममता ने कहा, मैंने इस तरह का रवैया कभी नहीं देखा. मैं रेल मंत्री रह चुकी हूं और कई बजट पेश कर चुकी हूं. ऐसा कोई नहीं करता. उनको कोई शिष्टाचार निभाना नहीं आता है. साथ ही सुवेंदु अधिकारी पर तंज कसते हुए ममता ने कहा कि जो लोग अपने ही वार्ड में नहीं जीत सकते और वो एक फ्लॉप शो में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं.

13) नई दिल्ली : कॉंग्रेस की कार्यसमिति बैठक नई दिल्ली में चल रही है ! हो सकता है अध्यक्ष बदलने पर फैसला., सोनिया गांधी की फर्स्ट choice हैं अशोक गहलोत, जबकि अन्य नेता चाहते हैं कपिल सिब्बल या गुलाम नबी आजाद सम्भालें कमान !

अंतरराष्ट्रीय समाचारों में

1)रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर फिर बड़ी हलचल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

अजीत डोभाल सहित सैन्य अधिकारी और बड़े मंत्री मौजूद

2) युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान

कहा-‘कब्जे के लिए रूस को कीव को तबाह करना होगा, हमें पता है और रूस कीव पर कब्जा कर लेगा, हजारों रूसी टैंक कीव में घुस रहे है…
अब तक हमारे 300 सैनिक मारे गए है ‘ , जेलेंस्की ने पुतिन के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा , जेलेंस्की यरूशलम में बातचीत का प्रस्ताव रखा , इजरायल के पीएम से मध्यस्थता की अपील की , जर्मनी , फ्रांस ने पुतिन से सीजफायर करने को कहा।

3) चीन में corona virus दोबारा लगा सिर उठाने, आज एक ही दिन में 3700 नए और गंभीर मामले आए हैं! WHO ने कहा, वास्तविक आंकड़े छुपा रहा है चीन

Nk sharma tct reporter

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button