HimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala

*पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने गद्दी सिप्पी उत्थान संस्था समुदाय के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण*

Bksood chief editor tct

पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल रविवार को ग्राम पंचायत राख में गद्दी सिप्पी उत्थान संस्था के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष हाकम राम भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियंका, महासचिव अशोक तोफी, सहसचिव मिलाप चंद सिप्पी, मुख्य सलाहकार कर्नल जगदीश गहलोत्रा, संगठन सचिव राजकुमार, कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर सिंह, पंजू राम, रणसिंह समेत गद्दी सिप्पी उत्थान संस्था के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

विधायक बुटेल ने कहा कि संस्था समाज उत्थान के लिए कार्य कर रही है, जिसके संस्था के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सिप्पी जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के संबंध में विधानसभा में भी प्रश्न लगाया था, लेकिन सरकार की ओर से जो जानकारी दी गई है, उससे साफ ही इस मामले पर अभी बहुत कार्य करने की जरूरत है। इस मौके पर उन्होंने संस्था के सामुदायिक भवन में अन्य कार्यों के निर्माण के लिए 1 लाख रुपये, जबकि संस्था को 21 हजार रुपये की सहयोग राशि दी।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति में और जातियों को शामिल किया जाता है, तो उन्हें आरक्षण का फायदा मिल जाएगा उन्होंने इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा बच्चों की की प्रस्तुति पर खुश होकर 10 हजार रुपये भी बच्चों को दिए।
संस्था के अध्यक्ष हाकम राम भारद्वाज ने कहा कि संस्था ने विधायक से समक्ष वर्ष 2018 में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए सहयोग की मांग की थी। विधायक ने संस्था की मांग
पूरा करते हुए तीन लाख रुपये जारी किए थे। इसके बाद भवन के निर्माण के लिए और धनराशि की जरूरत थी, जिससे सिप्पी बिरादरी के लोगों के सहयोग से पूरा किया गया। भवन का निर्माण पूरा होने के बाद अब उसे जनता को समर्पित कर दिया है। उन्होंने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है। विधायक ने कहा कि वह जनता के मुद्दे सरकार के समक्ष रख रहे हैं तथा सरकारी कार्य में जनसहयोग वह अधिक से अधिक कार्यनियमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button