Haryana

*TRICITY TIMES EVENING NEWS BULLETIN 14 March 2022 ट्राईसिटी टाइम्स संध्या समाचार*

TRICITY TIMES EVENING NEWS BULLETIN
14 March 2022
ट्राईसिटी टाइम्स संध्या समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
स्रोत: सूत्र एवम ब्यूरो

1) श्रीमती सोनिया गांधी के हाथों में ही रहेगी कांग्रेस की कमान, पार्टी को मजबूत करने के लिए जरूरी बदलाव को हुईं तैयार

2) मैं, राहुल और प्रियंका इस्तीफे के लिए तैयार, काँग्रेस कार्य समिति की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, cwc यानी काँग्रेस कार्य समिति ने कहा कि हमें आप पर पूरा भरोसा

3) चिंतन शिविर में होगा कांग्रेस के भविष्य पर ‘मंथन’, सदस्यों के बीच में वोटिंग के जरिए होगा अगले अध्यक्ष का फैसला

4) अगर गांधी परिवार की वजह से कमजोर हो रही कांग्रेस, तो हम हर त्याग के लिए तैयार हैं : सोनिया गांधी

5) चुनाव में जीत के बाद पहली मुलाकात में पीएम मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश को विकास की नई उंचाइयों पर ले जाएंगे योगी आदित्यनाथ

6) संसद के बजट सत्र आज था, विपक्ष ने काफी सारे मुद्दों पर घेरी सरकार

7) RSS यानि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा- भारत में अभिवादन पद्धति है जय श्रीराम, विरोध बर्दाश्त नहीं

8) बीजेपी ने शुरू की चुनाव नतीजों की समीक्षा, अब भितरघातियों पर कार्रवाई करेगी पार्टी; सभी जिलों से मांगी सूची

9) राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं,उससे घबराना नहीं चाहिए : CM अशोक गहलोत

10) अशोक गहलोत ने कहा- कांग्रेस की एकजुटता के लिए गांधी परिवार ज़रूरी, राहुल बनें पार्टी के अध्यक्ष

11) अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के ‘आप’ विधायकों को दी चेतावनी, कहा- कुछ गलत किया तो जेल भेज दूंगा

12) विवादों में मान का रोड शो: विपक्ष ने लगाया सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, कार्यक्रम में 1000 सरकारी बसें हुईं शामिल

13) एडीआर रिपोर्ट : यूपी में 403 विधायकों में से 205 पर दर्ज है कोई न कोई केस, इस बार आधे से ज्यादा चुने गए दागी

14) युद्ध के बीच अमेरिकी पत्रकार की हत्या, यूक्रेन का आरोप- रूसी सैनिकों की गोलीबारी में हुई मौत

15) सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रूस का हमला, 35 की मौत, पोलैंड सीमा के निकट दागीं 30 मिसाइलें, नाटो ने दी चेतावनी

16) चीन को अमेरिकी धमकी, रूस की मदद की तो सख्त कार्रवाई, एनएसए सुलिवन आज चीनी नेता से करेंगे मुलाकात

17) चीन में फिर कोविड-19 का खतरा, 66 मामले सामने आने के बाद 1 करोड़ 75 लाख की आबादी वाले शहर में लगा लॉकडाउन

18) बेंगलुरु टेस्ट में दूसरे दिन पंत ने खेली रिकॉर्ड पारी, भारत की जीत तय

हिमाचल प्रदेश के पड़ौसी राज्य हरियाणा में आज काफी सारी राजनीतिक तथा प्रशासनिक हलचल हुई हैं, देखें विशेष हरियाणा समाचारों में

* राजधानी चंडीगढ़ : जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विश्वविद्यालयों में होंगे नए शोध, छह अंतर संकाय शोध केंद्र स्थापित होंगे

* चंडीगढ़- अनिल विज का हुड‍्डा पर कटाक्ष : पांचों राज्यों में कांग्रेस की हार के लिए G-23 समूह के नेता और परिवारवाद जिम्मेदार

* करनाल- निजीकरण के खिलाफ सीएम सिटी में सड़कों पर उतरे हजारों रोडवेज कर्मचारी, 28-29 मार्च को प्रदेशभर में चक्का जाम

* भिवानी: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की टीम ने सीबीएलयू का दौरा, विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की निरीक्षण टीम के सभी सदस्यों का हरियाणवी पगड़ी बांध कर सम्मान किया गया

* चंडीगढ़- अजय चौटाला ने किसान आंदोलन को बताया बीमारी:बोले- जो पंजाब में CM बनने के ख्वाब देख रहे थे उन्हें 4600 वोट मिले, निकल गई हवा

* चंडीगढ़- हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2022:6 दिन के अवकाश के बाद 14 मार्च से शुरू होगी सदन की कार्यवाही; चर्चा के दौरान सरकार को घेरेगा विपक्ष

* चंडीगढ़- हरियाणा के 1250 TGT को पदोन्नति का इंतजार:2 महीने पहले डीपीसी ने दी मंजूरी, शिक्षक बोले- प्रमोशन नहीं दी तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे

* सोनीपत मास्टर प्लान: एनएच-44 के साथ 24 सेक्टर, एनएच-334बी व केएमपी के पास बसाए जाएंगे 12 सेक्टर

* हिसार: जिला शिक्षा विभाग ने 10 वीं व 12वीं कक्षा की नकल रहित परीक्षाओं की तैयारी की शुरू, अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर रहेगा कड़ा पहरा

* सिरसा: सीडीएलयू के प्रोफेसर के लीयन बर्खास्तगी के फैसले पर हाईकोर्ट का स्टे, सीडीएलयू के फैसले को प्रोफेसर ने दी न्यायालय में दी चुनौती, अब अगली सुनवाई 2 सितंबर को होगी

* रेवाड़ी- कोरोना मुक्त हुआ जिला, लेकिन सावधानी जरूरी : डीसी

* भिवानी: 80 करोड़ रुपये में बेह्तरीन स्थिति में होगा दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे, 40 करोड़ रुपये शहर के अंदर और 40 करोड़ रुपये अन्य जगह खर्च होंगे

* भिवानी: चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी की मेजबानी में बाहल के बीआरसीएम शिक्षण समिति में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता का 14 से 16 मार्च तक आयोजन होगा

* चरखी दादरी- दादरी में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्तर की सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप का रविवार शाम समापन: फाइनल मुकाबले में भारतीय रेलवे को हराकर हिमाचल प्रदेश बना विजेता

* फरीदाबाद: कोरोनाकाल में छूटे बच्चों को अब लगेंगे टीके, स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने अधिकारियों को सूची तैयार करने के दिए हैं निर्देश

* सोहना(गुरुग्राम): दमदमा अब केवल झील के लिए ही नहीं, रोमांचकारी गतिविधियों (एडवेंचरिंग एक्टिविटी) के लिए अपनी खास पहचान बनाएगा: दमदमा में बनेगा एक बड़ा एडवेंचर केंद्र, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रखी आज आधारशिला

* चंडीगढ़: RTI में हुआ खुलासा, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के 53 प्रतिशत से अधिक पद खाली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button