*Tricity times morning news bulletin 20 March 2022 ट्राई सिटी प्रातः कालीन समाचार*
Tricity times morning news bulletin
20 March 2022
ट्राई सिटी प्रातः कालीन समाचार

आज 20 मार्च, 2022 रविवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
स्रोत : ब्यूरो तथा सूत्र
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) हमीरपुर जिला के सुजानपुर उपमंडल में होली के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुजानपुर के मझोग सुलतानी में पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर के पशु चिकित्सालय में बदल दिया गया है ! मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के ब्लॉक बनाए जाने की घोषणा भी की! इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद थे !
2) डॉ सिकंदर कुमार जायेंगे हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा :
हिमाचल प्रदेश सरकार ने HPU शिमला के कुलपति डॉ सिकंदर कुमार को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है ! उल्लेखनीय है कि इस पद के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न दिग्गजों के नामों पर चर्चाएं गरम थीं लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ने डॉ सिकंदर कुमार के नाम पर अंततः मुहर लगा कर सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया !
3) साप्ताहिक अवकाश यानी रविवार के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश सरकार आज मंत्रिमंडल की मीटिंग करेगी, इस मीटिंग में नई आबकारी नीति पर मोहर लगाए जाने के पूरे आसार हैं ! सरकार के अंदर के सूत्रों के मुताबिक आबकारी नीति ढेरों परिवर्तन प्रस्तावित हैं !
4) सोलन (सूत्र) 6 वर्षीया मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के एक आरोपी को आज न्यायालय ने 18 वर्षों की कठोर कारावास की सजा सुनाई है और 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है जिसको ना भरने की स्थिति में कारावास की सजा 2 साल और बढ़ा दी जाएगी ! साथ ही न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार को पीड़िता के लिए 9 लाख रुपये की त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं !
अब अन्य समाचार :
* कोरोना के नए मामलों में आज 18 फीसदी की गिरावट, पिछले 24 घंटों में 2075 नए केस दर्ज
*धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में अब जा के जमीनी स्तर पर पहुंचा है लोकतंत्र : शाह
* सोनिया गांधी ने कांग्रेस पर मंडरा रहे संकट को फिलहाल टाला, आजाद बोले- पार्टी अध्यक्ष की कोई जगह खाली नहीं
* कठिन है कांग्रेस की डगर! मोदी काल में सिर्फ पांच सूबों में ही सरकार बना सकी, 40 बार झेलनी पड़ी हार
* कांग्रेस के कमजोर होने के लिए अकेला गांधी परिवार नहीं हम सब जिम्मेदारः मल्लिकार्जुन खड़गे
* महंगाई भी है एक टैक्स’, राहुल गांधी को आशंका- बढ़ेंगे तेल और खाद्य सामग्रियों के दाम, ऐक्शन ले मोदी सरकार
* दिल्ली पहुंचे जापान के पीएम फुमियो किशिदा: प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, यूक्रेन संकट पर भी हुई चर्चा
* मान का मंत्रिमंडल: नई कैबिनेट में भगवंत मान ने हर वर्ग को साधा, दलित नेता से लेकर महिला तक को मिली जगह
* योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी, सोनिया, ममता, केजरीवाल और अखिलेश को भी न्योता
* ओपी राजभर यूटर्न मार अखिलेश को देंगे झटका? अमित शाह से मुलाकात के चर्चे; योगी सरकार में मंत्री बनने की अटकलें
* शाह से मुलाकात पर ओपी राजभर की सफाई: न मुलाकात हुई, न बात, सपा के साथ
मिलकर कर रहे 2024 की तैयारी
* महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी के 25 विधायक BJP के संपर्क में, केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे के दावे से सियासत गर्म
* राजस्थान: कांग्रेस कुनबे में कलह, दो साल से पायलट के खाली हाथ, मिशन 2023 से पहले मिली गुटबाजी को हवा
,
* राकेश टिकैत बोले – अब देशभर में चलेगा MSP का मुद्दा, अलग-अलग राज्य में अलग मुद्दे उठाकर सबको एक जगह लाना पड़ेगा
* द कश्मीर फाइल्स ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड, ‘बच्चन पांडे’ को दी मात, 100 करोड़ के क्लब में एंट्री
* कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटने से 8 की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल
* सबसे खुशहाल देशों में फिनलैंड सबसे आगे, अफगानिस्तान सबसे नाखुश देश, भारत 136वें स्थान पर.
* महायुद्ध का 24वां दिन, यूक्रेन पर अब खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला कर रहा रूस
ट्राई सिटी टाइम्स विशेष विस्तृत समाचार
1) रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब हाईपरसोनिक श्रेणी की बेहद घातक मिसाइल किंझल से हमला किया है !
उस समय कीव की रिहायशी कालोनियों में हड़कंप मच गया जब रूस ने अपनी घातक श्रेणी की किंझल मिसाइल से कीव के बाहर स्थित यूक्रेन के आयुध भंडार पर आक्रमण कर दिया! जिससे जमीन के अंदर गहरे स्थित बंकरनुमा हथियार भंडार के परखच्चे उड़ गए और भंडार किए गए विस्फोटकों के धमाकों से सारा इलाक़ा थर्रा उठा ! इमारतों के कांच चटक गए और सारा कीव धुएँ की घनी चादर में घण्टों ढंका रहा !
2) यूक्रेन ने पहिले भारी हथियारों का प्रयोग किया : रूस
रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने भारी हथियारों की श्रेणी में आने वाली मिसाइल टोचका- यू का इस्तेमाल रूसी सेना पर किया जिसके बाद प्रतिक्रिया स्वरुप उसे भी अपनी परमाणु आयुध ढोने मे सक्षम मिसाइल किंझल का इस्तेमाल करने पर विवश होना पड़ा! रूस की रक्षा एजेंसी ने यह आरोप भी लगाया है कि यूक्रेन खुद तो भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन रूस की मामूली प्रतिक्रिया को भी बढ़ा चढ़ा कर बता रहा है और victim कार्ड खेल रहा है !
उल्लेखनीय है कि इन प्रक्षेपास्त्रों के प्रयोग से यह युद्ध अब सामान्य से महायुद्ध की श्रेणी में परिवर्तित हो गया है! जो दोनों देशों के लिए बड़े नुकसान का सौदा बन सकता है ! अब कुछ यूरोपीय देशों के नेता भी कहने लगे हैं कि यूक्रेन खंडहरों के ढेर से ज्यादा कुछ नहीं और राष्ट्रपति जेलैंस्की अपनी जिद और अति आत्मविश्वास के कारण अपनी अवाम को जानी नुकसान पहुंचा रहे हैं !
3) रूस के उप प्रधानमंत्री और भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी के बीच 25 मिनट की अहम टेलीफोन वार्ता हुई है जिसमें उन्होंने रूस की ओर से भारत को विश्व बाजार से लगभग आधे मूल्य पर क्रूड ऑइल बेचने की पेशकश की है… जिसको भारत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए स्वीकर कर लिया है ! इससे भारत के उपभोक्ताओं को बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के दामों से राहत मिलेगी !
4) अमेरीका ने कहा है कि भारत को रूसी तेल की खरीद से पहले एक बार फिर से विचार कर लेना चाहिए, अगर भारत ने यह सौदा किया तो अमेरीका सीधा सीधा यह समझेगा की भारत यूक्रेन के खिलाफ रूस संग खुल कर खड़ा है.! इसके प्रत्युत्तर में भारत के विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है कि भारत को अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसी की सलाह या मार्गदर्शन की आवश्यकता नहीं है, अमेरीका पहले जर्मनी जैसे अपने यूरोपीय सहयोगियों को रोके जो अभी भी पहले की ही भांति रूसी तेल और गैस खरीद रहे हैं.!
5) अमरीकी राष्ट्रपति जो बाईदेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई वीडियो वार्ता रही तल्ख और अमेरीका के लिए बेनतीज़ा । अमेरीका ने चीन को कहा था कि वह रूस का साथ देने से बाज आए और अगर उसने हथियार अथवा धन से रूस की सहायता की तो वह चीन को सीधे सीधे इस युद्ध में शामिल मान लेगा। जिसके बदले में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमरिका को उसके Taiwan मे सीधे हस्तक्षेप की याद दिलाई तो अमरीकी राष्ट्रपती से साफ कह दिया कि अमेरीका वन चाइना पॉलिसी को मानता है और चीन उसका अतिक्रमण ना करे! जिसके बाद यह वीडियो वार्ता चीन की ओर से बंद कर दी गई !
6) ईरान ने भी भारत को रूस की ही भांति सस्ता क्रूड ऑइल देने की पेशकश की जिसका उत्तर देना भारत की ओर से अभी बाकी है
7) जापान करेगा भारत में लाखों डालर का सीधा निवेश और भारत से अपना सीधा आयात बढ़ायेगा जिससे भारत की जीडीपी बढ़ेगी