HimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaShimla/Solan/Sirmour

*आम आदमी पार्टी सोलन विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया*

Bksood chief editor tct

Solan Rinku Rana

दिनांक 20 मार्च 2022 को आम आदमी पार्टी सोलन विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस रैली का उद्देश्य दिल्ली मॉडल को सोलन विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक हर आम आदमी तक केजरीवाल जी का संदेश पहुंचाना व साथ ही पंजाब में हुई विजय का शक्ति प्रदर्शन भी था यह रैली सोलन बाईपास के एलआईसी ऑफिस से आरंभ हुई और देऊंघाट से होकर वापस बाईपास नया बस अड्डा कथेड़ से चंबाघाट वापिस पुराना बस अड्डा ओल्ड डीसी ऑफिस शामति सेओच्छघाट
से टर्न करती हुई शिव मंदिर जटोली से डमरोग होते हुए कोटला नाला चौक और नए बस अड्डे पर इस रैली का समापन हुआ इस दौरान बहुत सारे नए लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता स्वेच्छा से ग्रहण की जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गजों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा इसमें मुख्य रूप से सिरमौर से राजीव शर्मा (अन्नू भाई) पूर्व प्रधान, कांग्रेस के पूर्व नेता प्रदीप इंग्रेवर जैसे बड़े दिग्गजों ने अपनी टीम समेत
सदस्यता ग्रहण की तत्पश्चात आम आदमी पार्टी की सोलन इकाई की तरफ से सभी कार्यकर्ताओं ने भोजन ग्रहण किया इस मौके पर आम आदमी पार्टी की सोलन विधानसभा के अध्यक्ष एडवोकेट राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष रणबीर सिंह मन्ढोत्रा, उपाध्यक्ष मनीष भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुशील पंवर, सचिव विभू सांख्यान, एडवोकेट राजीव नेगी, हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत ठाकुर, कसौली अध्यक्ष चेतन कांदरा और कसौली की टीम, स्टेट की महिला विंग उपाध्यक्ष निर्मल शर्मा, रानी शर्मा, प्रोमिला कश्यप, युवा अध्यक्ष सोलन विधानसभा अजीत अजान, अनीश ठाकुर, हिमांशु गुप्ता संगठन विस्तार कमेटी के मेंबर एस के रघुवंशी ,मोहन लाल व लेबर विंग सोलन के अध्यक्ष सुनील जी की पूरी टीम स्थानीय युवा नेता श्री रिंकू जी हिमाचल लेबर विंग के श्री अनोखी राम जी व भारत ठाकुर जी का विशेष योगदान रहा सोलन लीगल सेल से श्री एचएन कश्यप समेत मदन शर्मा अन्य सभी कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे इस रैली के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष राजीव शर्मा व उपाध्यक्ष रणबीर मन्ढोत्रा , उपाध्यक्ष सुशील पंवर व सोलन की सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने सभी कार्यकर्ताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया यह संकल्प रैली बहुत ही सफल और आकर्षक थी लोग अपने घरों की छतों से खिड़कियों से रैली का दिल से स्वागत कर रहे थे और 👍दिखा कर पार्टी को यह आश्वासन दे रहे थे कि आप आगे बढ़ो हम दिल से आपके साथ हैं इस रैली के सफल प्रदर्शन ने लोगों के दिल में छुपे स्नेह को को उजागर किया है। लोगों का प्यार देखकर ऐसा जान पड़ रहा है कि 2022 में आम आदमी पार्टी वह तीसरा राज्य होगा जहां पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।सभी लोगो ने सोलन की जनता से मिलकर ये संकल्प लिया कि जनहित में सब मिलकर इन पुरानी पार्टियों द्वारा चल रहे समाज के ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करके आम आदमी की सरकार हिमाचल मे बनाएंगे और अपनी आने वाली पीढ़ी का सुनहरा भविष्य सुनिश्चत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button