*Tricity times evening news bulletin 25 March 2022 ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार बुलेटिन*
Tricity times evening news bulletin 25 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार बुलेटिन
संकलन: नवल किशोर
* आत्मनिर्भर भारत की ओर मोदी सरकार ने बढ़ाया एक और कदम, रक्षा मंत्रालय ने 100 से अधिक उत्पादों के आयात पर लगाई रोक
* बीरभूमि हिंसाः कोलकाता हाईकोर्ट ने मामले पर फैसला रखा सुरक्षित, दो दिन बाद आएगा आदेश
* बीरभूम हिंसाः भाजपा के केंद्रीय दल ने किया घटनास्थल का दौरा, पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा
* लाइव बीरभूम में हुई हिंसा के मुख्य अभियुक्त अनवारूल हुसैन को गिरफ्तार किया गया
* बीरभूम की बर्बर कहानी- जिंदा जलाने से पहले बेदम पीटे गये थे लोग, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
*आतंकियों को शरण दी तो खुद जिंदगी भर मांगनी पड़ेगी शरण, जब्त होंगे घर
* हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी में भारत और चीन हमसे आगे, बोले टॉप US सीनेटर
* गुजरात चुनावों में कांग्रेस के लिए काम कर सकते हैं प्रशांत किशोर, राहुल से किया संपर्क
* विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल को पेश किया सरकार बनाने का दावा
* आज शपथ ग्रहण में आएंगे मुलायम, माया और अखिलेश? योगी ने खुद फोन कर दिया है न्योता
* रूस को G-20 से बाहर करना चाहते हैं बाइडन, रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर दी बड़ी चेतावनी
* काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद का जल्द होगा निपटारा! 29 मार्च से नियमित सुनवाई
* रूस के खिलाफ G-7 देशों का कड़ा कदम, केन्द्रीय बैंक नहीं कर सकेगा सोने का इस्तेमाल
* यासीन मलिक-बिट्टा कराटे के खिलाफ फिर खोले जाएंगे केस, डीजीपी दिलबाग ने कहा- सभी आतंकियों को दिलाएंगे कड़ी सजा
* उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया प्रतिबंधित मिसाइल, बढ़ा रहा अमेरिका तक परमाणु हमला करने की ताकत
* 1 लाख यूक्रेनी शरणार्थियों को स्वीकार करेगा अमेरिका, प्रवासियों को संभालने के लिए यूरोप को देगा 1 बिलियन डॉलर
* मोदी से मिलकर सिख समुदाय ने कहा- कौम-धर्म जरूरी लेकिन PM की नजर में यूनिटी देश के लिए उससे ज्यादा जरूरी
* अहम दौरा: चीन के विदेश मंत्री वांग यी दिल्ली पहुंचे, आज की उन्होंने अजित डोभाल और एस जयशंकर से मुलाकात
* आजम खां, उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला के हथियारों के लाइसेंस होंगे रद्द, डीएम ने जारी किया नोटिस
* उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, CM पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान
* पंजाब से राज्यसभा चुनाव में AAP का क्लीन स्वीप:सबसे कम उम्र के सांसद बने राघव चड्ढा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी निर्विरोध निर्वाचिt
* थोड़े-थोड़े अंतराल पर बढ़ेंगी पेट्रोल व डीजल की कीमतें, तेल कंपनियों को तीन महीनों में हुआ 19 हजार करोड़ रुपये का घाटा
* महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैसले से चौंकाया, रविंद्र जडेजा बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान