*विधान सभा अध्यक्ष ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामांकित सदस्य शिवचरण चौधरी को दी बधाई*

*विधान सभा अध्यक्ष ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामांकित सदस्य शिवचरण चौधरी को दी बधाई*
पालमपुर, 26 मार्च :- विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने हिमाचल प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामांकित सदस्य अधिवक्ता शिवचरण चौधरी के सम्मान में (तपेहड़) रझूं आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
विधान सभा अध्यक्ष ने अधिवक्ता शिवचरण चौधरी को हिमाचल प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग का सदस्य नियुक्त होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के लिये गौरव की बात है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा के लिये प्रतिनिधित्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिवचरण चौधरी ओबीसी वर्ग के हितों की पैरवी आयोग के समक्ष सशक्त रूप में करेंगे।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी, ज़िला परिषद सदस्य रजनी चौधरी, बीडीसी सदस्य गौरव चौधरी, प्रधान ग्राम पंचायत रझूं गादियाडा की प्रधान अंजना देवी, झरेटन की प्रधान अंजना देवी, रझूं के प्रधान धर्म चंद, ओबीसी प्रकोष्ठ से ओम प्रकाश, सुशील, राजकुमार, डिंपल धीमान,रमेश कौंडल, मेहर चंद, सुभाष धीमान, एसडीएम डॉ आशीष शर्मा, बीडीओ सिकंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।