*धर्मशाला जोनल अस्पताल में वीआईपी कल्चर का वीडियो वायरल*
जोनल अस्पताल धर्मशाला से जुड़ा एक वीडियो शनिवार से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। करीब दो मिनट के इस वीडियो में वीआईपी को मनमानी करते हुए दिखाया जा रहा है। इसी के साथ इलाज करवाने आ रही आम जनता की अस्पताल में अनदेखी का भी आरोप लगाया जा रहा है।
इस वीडियो में लाइन तोड़कर इलाज के लिए आगे निकलने वाले एक व्यक्ति से युवक कह रहा है कि हम सोमवार से इलाज के लिए आ रहे हैं। तब से लेकर अब तक मेरी बारी नहीं आ रही है। आज भी हम सुबह आठ बजे से अस्पताल में बैठे हैं और आप बीच में आकर सिफारिश लगा रहे हैं। हम सुबह से लाइन में लगने वाले बेवकूफ नहीं हैं। वह कहता है कि (सरकारी सुविधाओं के लिए) जनता पहले आती है, न कि कोई वीआईपी। युवक उस शख्स से पूछता है कि आप अपना नाम और अपनी पर्ची पाप0पपपप00प0पाप0000प0L0र लोग इस पर कई टिप्पणियां कर रहे हैं। इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए योगेश नाम का एक सोशल मीडिया यूजर लिखता है कि यह कौन सी नई बात है। हिमाचल के सरकारी दफ्तरों के यही हाल हैं। लोगों में अक्सर इस बात पर रोज कहता है कि कुछ नेता लोग के खास आदमी कभी लाइन में नहीं लगते रहती है जाकर डॉक्टरों से बात करते हैं क्योंकि डॉक्टरों को पहले ही फोन आ गया होता है कि मैं इसे भेज रहा हूं इसका इलाज ढंग से करें जिससे आम लोगों में यह गुस्सा है कि नेताओं के लोगों का इलाज तो ढंग से होगा बाकी जनता को हो फिर बकरियों की तरह देखेंगे क्या डॉक्टर लोगों के मेडिकल एथिक्स कहां जाते हैं उस समय? उधर डॉक्टर लोग भी इस प्रथा से परेशान हैं क्योंकि अगर वह इलाज करते हैं तो आम जनता के गुस्से का भाजन बनते हैं और अगर नहीं करते हैं तो ट्रांसफर का कारण बनते हैं।
इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए योगेश नाम का एक सोशल मीडिया यूजर लिखता है कि यह कौन सी नई बात है। हिमाचल के सरकारी दफ्तरों के यही हाल हैं।