*गोवा में प्रमोद सावंत सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न :सीएम जयराम ठाकुर भी हुये शामिल*
प्रमोद सावंत ने ली गोवा के सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी और नड्डा समेत कई नेता मौजूद
प्रमोद सावंत ने आज दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इस शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर, कर्नाटक सीएम बोम्मई, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंहधामी हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे।
प्रमोद सावंत ने जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वहीं आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें विश्वजीत राणे, रवि नायक, मौविन गोडिन्हो, नीलेश कैबराल, सुभाष सिरोडकर, रोहन खुंटे, गोविंद गौड़े, अतानासियो मोनसेराते शामिल हैं।
प्रमोद सावंत के साथ वालपियो से विधायक और गोवा सीएम पद के दावेदार बताए जा रहे विश्वजीत राणे कैबिनेट मंत्री बनाए गए। पोंडा विधानसभा सीट से जीते रवि नायक ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। वह सात बार के विधायक हैं। काउविन गोधिनो, नीलेश कबराल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वह कचोरिम सीट से विधायक बने हैं और पिछली सरकार में ऊर्जा मंत्री थे। सिरोधा विधानसभा सीट से विधायक सुभाष शिरोडकर ने मंत्री पद की शपथ ली, वह 2018 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे।