ChandigarhHaryanaMohaliPanchkulaPunjab

*चंडीगढ़ में केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र के अधीन करने पर कैप्टन और बादल आमने-सामने*

Bksood chief editor tct

बादल ने कहा :यह पंजाब से जोर जबर्दस्ती;

कैप्टन बोले: कर्मचारियों कि यह चिर लंबित मांग थी।

Anil sood Sr.Executive Editor

चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर केंद्रीय नियम लागू करने के मुद्दे पर पंजाब के 2 पूर्व CM आमने-सामने हो गए हैं। 5 बार के CM प्रकाश सिंह बादल ने इसे सरासर गुनाह और धक्केशाही करार दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र चंडीगढ़ पर पूरी तरह कब्जा करना चाहता है तथा चंडीगढ़ से पंजाब का हक खत्म करना चाहते हैं

Parkash Singh Badal

वहीं 2 बार CM रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह तो कर्मचारियों की मांग थी, जिसे केंद्र सरकार ने पूरा किया। इसमें पंजाबका चंडीगढ़ पर दावा कैसे कमजोर हुआ।ऐसा होता तो में सबसे पहले इसका विरोध करता। उन्होंने कहा कि यह बेवजह का मुद्दा उठाया जा रहा है जिसका कोई मतलब नहीं इससे चंडीगढ़ के हकों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा

Cap.Amrendra Singh

पंजाब CM भगवंत  मान बोले हम पंजाब के हकों को कभी नहीं छोड़ेंगे और इस मुद्दे पर मजबूती से लड़ेंगे

Bhagwan Singh mann

इससे पहले CM भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार मजबूती से इसके खिलाफ लड़ेगी। और अगर जरूरत पड़ी तो कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी

Chandigarh

जहां राजनीतिक तौर पर ज्यादातर लोग इसका विरोध कर रहे हैं वहीं पर कर्मचारियों के चेहरे चमक गए हैं क्योंकि उन्हें अब केंद्र सरकार के सभी लाभ मिलेंगे विशेष रूप से उन्हें रिटायरमेंट आयु में बढ़ोतरी का फायदा होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button