*कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे बॉलीवुड कुरियोग्राफर लेटीन & बॉलरूम डांसर संदीप सोपारकर ने की शिरकत*
*कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे बॉलीवुड कुरियोग्राफर लेटीन & बॉलरूम डांसर संदीप सोपारकर ने की शिरकत*
Ridz Sharma
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे बॉलीवुड कुरियोग्राफर लेटीन & बॉलरूम डांसर संदीप सोपारकर ने की शिरकत ये जानकारी देते हुए आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया कि कुछ लोग ऐसे होते है जो दिलों मे बस जाते है और इतिहास बन जाते है उन्ही मे से एक नाम है संदीप सोपारकर जिन्होंने लोगों के दिलों मे एक अलग छाप छोड़ी है संदीप सोपारकर वर्ल्ड का जाना माना नाम है ,जिन्होंने ज़ुबैधा, दिल टू बच्चा है जी, घोस्ट, काइट्स, द मैथ, मंगल पांडे, सात खून माफ इत्यादि कई फिल्मों मे काम है। और इसके आलावा कई रियलिटी टीवी शो मे एज़ अ जज काम किया। मशहूर भारतीय लैटिन और बौल रूम डांसर तथा बौलीवुड के मशहूर नृत्य निर्देशक संदीप सोपारकर ने अपने 18 वर्ष के नृत्य निर्देशन के करियर में काफी उपलब्धियां हासिल की हैं. वह एक मात्र भारतीय नृत्य निर्देशक व डांसर हैं, जिनकी तस्वीर और उनकी मुहीम ‘फार एक कौज’’ के ‘लोगों’ के साथ भूटान सरकार ने डाक टिकट जारी किया. हर क्षेत्र में कलाकारों का हौसला आफजाई करने वाली संस्था ‘‘इंडिया फाइन आर्ट कौंसिल’’ के अध्यक्ष हैं. वह पहले भारतीय हैं, जिन्हें जर्मनी के ‘बाल रूम डांस ट्रेनिंग स्कूल’ से बालरूम डांसर के रूप में प्रमाणित किया गया. उन्हें भारत सरकार की तरफ से भी तीन पुरस्कार दिए जा चुके हैं. कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर ने रवींद्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2020 जीता हैं। जोकि सर्वोच्च सामाजिक पुरस्कारों में से एक। उन्हें यह पुरस्कार उनके सामाजिक कार्य डांस फॉर कॉज के लिए मिला था इसके अलावा काफी अवार्ड मिले है। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि अब वह चंदा पटेल निर्मित और जैनेंद्र बख्शी निर्देशित अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘‘आई एम नाट ए पौर्न स्टार’’ में काम किया हैं. रिड्ज़ ने बताया कि संदीप सोपारकर ने अपनी यादें साँझा की किस तरह वो इंडस्ट्री मे आये और संदीप ने कहा कि अगर आप किसी काम को करना चाहते है तो बड़ी शिदत के साथ करो और डांस के टिप्स दिए रिड्ज़ ने बताया की संदीप सोपारकर जितने अच्छे डायरेक्टर है उतने ही अच्छे इंसान भी है। रिड्ज़ ने बताया की संदीप से मिलकर अच्छा लगा और बहुत कुछ सिखने को मिला।