Breaking newsHimachal

*केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण में देरी हुई परंतु अब शीघ्र ही देहरा और धर्मशाला में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर*

Bksood chief editor tct

केंद्रीय विश्वविद्यालय के काम में किन्ही कारणों से देरी हुई है परंतु अब देहरा और धर्मशाला में शीघ्र ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने कांगड़ा प्रवास के दौरान यह घोषणा की।

यह बात मुख्यमंत्री ने साईं स्टेडियम धर्मशाला में चार दिवसीय अन्तर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान कही। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह विशेष अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए व सरस मेले का अवलोकन किया। राजकीय डिग्री कालेज धर्मशाला में 447.80 लाख से बनने वाले मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक का तथा 376.44 लाख रुपये से बनने वाले कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनिरिंग ब्लॉक का शिलान्यास किया। पुलिस मैदान में आइएसबीटी धर्मशाला के पास 24 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली अत्याधुनिक मल्टी लेवल पार्किंग, 13 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले ई बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन के साथ सिटी बस डिपो के निर्माण का शिलान्यास, 2.29 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पांच एमटीडी क्षमता फीडस्टेक आधारित बायोगैस संयंत्र, धर्मशाला में 5 करोड़ से निर्मित होने वाले ई शौचालय के निर्माण तथा पांच साल की अवधि के लिए इनके संचालन एवं रखरखाव का शिलान्यास किया।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री शांता कुमार ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई. वहीं, प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे रहे

उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला जैसे पर्यटन शहर में खेलों का आयोजन बहुत लाभकारी है, क्योंकि इससे खिलाड़ी पर्यावरण के और अधिक निकट आते हैं।

 

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button