Tricity times evening news bulletin
30 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
संकलन : नवल किशोर
* बिजली को लेकर केंद्र सरकार का पंजाब को एक और झटका!
मोहाली : केंद्र सरकार ने बिजली को लेकर पंजाब को एक नया झटका दिया है। केंद्र ने पंजाब को विशेष पुल से दी जाने वाली बिजली की स्पलाई को बंद करते हुए हरियाणा को दे दी है।
दरअसल, पंजाब ने काफी समय पहले इस पुल में से बिजली मांगी थी लेकिन केंद्र ने इंकार कर दिया था। हरियाणा ने 24 मार्च के बाद इस पुल में से बिजली की मांग की थी और उसे 728.69 मेगावाट बिजली स्पलाई देने के आदेश जारी कर दिए गए। केंद्र सरकार का यह रवैया पंजाब को दरकिनार करते देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कई राज्य गर्मियों में अपने हिस्से की बिजली छोड़ देते हैं, जिनकी बिजली अन एलोकेटिड पुल में इकट्ठी हो जाती है। गर्मी के सीजन दौरान कई राज्य इस पुल में से बिजली की मांग करते हैं और बिजली मंत्रालय हर साल यह राज्य में बांट देता है। इस बार कोयला संकट गहरा होने के कारण पंजाब ने ‘नॉर्दर्न रीजन पावर कमेटी’ के पास काफ़ी समय पहले 750 मेगावाट बिजली लेने की दरखास्त भेजी थी। इस पॉवर कमेटी ने 24 मार्च को पत्र जारी करके अन एलोकेटिड पुल में से पंजाब के लिए 600 मेगावाट से ज़्यादा बिजली देने की सिफारिश की थी लेकिन केंद्र ने इस सिफारिश को रद्द करते हरियाणा को पहली अप्रैल से 31 अक्तूबर तक 728.68 मेगावाट बिजली स्पलाई देने के आदेश जारी कर दिए है।
* बड़ी खबर : पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने स्कूल फीस को लेकर किया बड़ा ऐलान
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज एक और बड़ा ऐलान किया है। यह ऐलान प्राइवेट स्कूलों को लेकर किया गया है। भगवंत मान ने कहा कि निजी स्कूल अपनी मर्जी से फीस नहीं बड़ा पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निजी स्कूल किसी खास दुकान से किताबें व यूनिफार्म खरीदने का जोर बच्चो व अभिभावकों पर नहीं डाल सकेंगे। प्राइवेट स्कूलों में फीस तय करने के लिए जल्द ही पॉलिसी लाई जाएगी। जैसा की आप जानते हैं कि स्कूलों में आजकल एडमिशन का क्रम चल रहा है, इस बीच भगवंत मान के यह ऐलान बहुत महत्वपूर्ण है।
बता दें कि सोशल मीडिया ट्वीटर के जरिए सी.एम. भगवंत मान ने आज पंजाब के लोगों के लिए बड़ा ऐलान करने की घोषणा की थी। इस ट्वीट के बाद पंजाब के लोगों और राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई थी।
* पाकिस्तान के पीएम ईमरान खान कल तक इस्तीफ़ा दे सकते हैं, कई विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाते हुए पीटीआई पार्टी से समर्थन वापस ले लिया है, पीपीपी पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आज रावलपिंडी में मेगा रैली की, इस दौरान 58,000 से ज्यादा लोग मौजूद थे
* अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कुछ असामाजिक तत्वों के तोड़फोड़ करते हुए cctv कैमरों और बूम बैरियरों को बुरी तरह तोड़ डाला गया है।. डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर के इस तोड़फोड़ की जानकारी दी है।