Tricity times morning news bulletin
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार01 अप्रैल, 2022 शुक्रवार
मुख्य समाचार
* केन्द्र का नगालैण्ड, असम और मणिपुर में अफ्सपा के तहत अशांत क्षेत्र में कमी का फैसला, मध्य रात्रि से असम का 60 प्रतिशत क्षेत्र अफ्सपा मुक्त
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में दुनिया भर के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे
* राज्यसभा ने सेवानिवृत्त हो रहे 72 सदस्यों को विदाई दी
* रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोफ दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे
* संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत भारत, अफगानिस्तान में दस हजार मीट्रिक टन गेहूं और भेजेगा
राष्ट्रीय
* कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने राज्यों से कहा कि वे सूरजमुखी के उत्पादन को बढ़ाएं
* ई-माइग्रेट पोर्टल पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं
* विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत-ब्रिटेन संबंधों के 2030 के खाके में काफी प्रगति हुई है
* भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का 17 प्रतिशत है और कार्बन उत्सर्जन मात्र चार प्रतिशत है-भूपेन्द्र यादव
* विदेश सचिव श्रृंगला ने अमरीका के उप राष्ट्रीय सलाहकार से मुलाकात की
अंतरराष्ट्रीय
* संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों की एजेंसी के अनुसार अब तक लगभग 40 लाख लोग यूक्रेन छोडकर पडोसी देशों में शरण ले चुके हैं
* नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पहली अप्रैल को भारत आ रहे हैं।
खेल जगत
* जूनियर महिला विश्व कप हॉकी में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत दो अप्रैल को वेल्स के खिलाफ करेगी
* बी साई प्रणीत ने ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया
* महिला क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 137 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
राज्य समाचार
* चंडीगढ़ में केंद्रीय सेवा नियम लागू किये जाने के खिलाफ पंजाब विधानसभा में निन्दा-प्रस्ताव की संभावना
* एलएएचडीसी करगिल के मुख्य कार्यकारी पार्षद फिरोज अहमद खान ने कहा-जरूरत होने पर बहुमत सिद्ध कर देंगे
* बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड का दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित
* महाराष्ट्र में कोरोना कार्यकाल में लगा प्रतिबंध दो अप्रैल से पूरी तरह उठा लिया जाएगा
* सरिस्का के जंगल में लगी आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया है
व्यापार जगत
* बम्बई शेयर बाजार का सूचकांक 115 अंक घट कर 58 हजार 569 पर बंद हुआ
* सोने का मूल्य 260 रूपये बढकर 51 हजार 215 रूपये प्रति दस ग्राम पर
मौसम
* देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में लू चलने के आसार हैं। मुम्बई में आसमान साफ रहेगा। चेन्नई और कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाये रहने का अनुमान है। इन महानगरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है