Mandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*सहायक निदेशक मत्स्य मण्डल पालमपुर से पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने की अपील*

सहायक निदेशक मत्स्य मण्डल पालमपुर से पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने की अपील :-

Bksood chief editor tct

 

पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कमार ने सहायक निदेशक मत्स्य मण्डल पालमपुर का ध्यान पालमपुर- धर्मशाला राज्य राज मार्ग के बीच प्राकृतिक के आपार सौन्दर्य से भरपूर मैंहझा न्यूगल पुल स्थित (लटवाला चोक) न्यूगलेश्वर महादेव मन्दिर के साथ मत्स्य जलाशय की ओर दिलाते हुए कहा है कि कैसे हो सकता है इस का जीर्णोद्धार । कोरोना महा संकट के चलते हालात समान्य होने पर आज दो वर्ष बाद मैहंझा पुल स्थित लटवाला चोक न्यूग्लेशवर महादेव मन्दिर में भण्डारे का आयोजन किया गया ‌। इस सुअवसर पर स्थानीय जनता ने पूर्व विधायक प्रवीन कुमार से मांग की कि प्राकृतिक के आपार सौन्दर्य से भरपूर मैंहझा न्यूगल पुल स्थित लटवाला चौक में न्यूगलेश्वर महादेव मन्दिर के साथ वने इस मत्स्य जलाशय का जीर्णोद्धार किया जाए । इस मन्दिर के प्रति आस्था रखने वालों का कहना है कि अक्सर यहां चलते राही इस जलाशय की मच्छियाल की तरह पूजा करते हैं ओर मछलियों को दाना आटा इत्यादि डाल कर अपनी धार्मिक आस्था एवं यात्रा को मान्यता देते हैं। इस तरह इस क्षेत्र की इस धार्मिक मेहता के दृष्टिगत पूर्व विधायक ने सहायक निदेशक मत्स्य मण्डल पालमपुर से अनुरोध किया है कि इस मत्स्य जलाशय का किस तरह विस्तार एवं सौन्दर्य किया जा सकता है इसकी संभावनाएं तलाशी जाए जिससे कि मिनी मच्छियाल के नाम से चर्चित यह स्थल लोगों की धार्मिक श्रद्धा एवं आस्था का प्रतीत वन सके ।

Parveen sharma

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button