Tricity times evening news bulletin 12 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार 12 अप्रैल 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
1) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- शिक्षा, पोषण व आरोग्य क्षेत्र में गुजरात के हर समाज की रही है भूमिका
2) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए आज गुजरात के अदालज में श्री अन्नपूर्णाधाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर का उद्घाटन किया। 150 कमरों वाले इस छात्रावास व शिक्षा परिसर में 600 छात्रों के रहने व भोजन आदि की व्यवस्था है।
3) सरकार लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही : मोदी
4) WTO अनुमति दे तो भारत अपने भंडार से दुनिया को खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने को तैयार: PM मोदी.
5) पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस, भारत में संक्रमण के 796 नए मामले, 19 और लोगों की मौत
6) कोरोना के नए वैरिएंट ‘XE ’ को लेकर मांडविया ने निगरानी और बढ़ाने का दिया निर्देश.
7) नेशनल हेराल्ड केस : मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद ED ने कांग्रेस नेता पवन बंसल को किया तलब.
8) पीएनबी मामले में सीबीआई के हाथ लगी बड़ी सफलता, नीरव मोदी के सबसे भरोसेमंद को लाया गया मुंबई
9) भारत, वैश्विक अस्थिरता और अनिश्चितता को कम करने के लिए काम कर रहा है:विदेश मंत्री जयशंकर
10) खाद्य तेलों की महंगाई: केंद्रीय टीमों ने सरसों और खाद्य तेलों की जमाखोरी का पता लगाया, राज्यों को कार्रवाई के निर्देश
11) भाजपा को विधान परिषद में पूर्ण बहुमत, सपा का सूफड़ा साफ, तीन निर्दलीय जीते,अपने-अपने गढ़ में हारी सपा(आजमगढ़) और भाजपा,(वाराणसी) प्रतापगढ़ में राजा भैया का जलवा बरकरार
12) आसनसोल में उप-चुनाव के दौरान BJP नेता के काफिले पर पत्थरबाजी, TMC पर आरोप, अग्निमित्रा पॉल बोलीं- मूकदर्शक बनी रही पुलिस
13) पंजाब के नौकरशाहों से मीटिंग के बाद केजरीवाल ने भगवंत मान को बुलाया दिल्ली, मुफ्त बिजली के लिए करना होगा इंतजार
14) गुजरात:हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, सजा पर रोक लगने से चुनाव लड़ने का रास्ता हुआ साफ
15) हिमाचल प्रदेश AAP में गहराया संकट, नेताओं का BJP में जाना जारी, पार्टी ने भंग की इकाई
