*Tricity times evening news bulletin 14 April 2022*
Tricity times evening news bulletin 14 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
आज था त्यौहार भगवान महावीर- जन्मोत्सव
1) हमारे जवानों के पास हर संकट से निबटने का माद्दा, रोपवे रेस्क्यू चलाने वालों से पीएम मोदी ने की बात
2) देवघर के देवदूतों से पीएम मोदी ने कहा: देश को आप पर गर्व है, हम धन्य कि हर संकट से निकालने वाली सेना हमारे पास
3) पीयूष गोयल ने कहा कि यह सब जानते हैं कि तेल की कीमतें इस समय पूरी दुनिया में बहुत उच्च स्तर पर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने जरूरत पड़ने पर दाल और ऑयलसीड्स का आयात बढ़ाने की अनुमति दे दी है। जिन चीजों की कमी है उन पर शुल्क पूरी तरह हटा दिया गया है।
4) सरकार की सफाई: पीयूष गोयल ने महंगाई को बताया अंतरराष्ट्रीय मुद्दा, कहा- कोरोना और यूक्रेन-रूस युद्ध जिम्मेदार
5) विदेश मंत्री जयशंकर बोले- यूक्रेन युद्ध के बारे में एक जैसा सोचते हैं भारत और चीन
6) कांग्रेस के चिंतन शिविर की तारीख पर अब भी सस्पेंस, असंतुष्ट खेमे के नेताओं में बढ़ रही बेचैनी और झल्लाहट
7) देश में फिर से होने वाली है बिजली की कमी! कोयले की आपूर्ति घटी तो कई राज्यों में दिखाई देने लगा असर
8) गैर-भाजपा पार्टियों को एकजुट करने में कांग्रेस की अनदेखी करना सही नहीं होगा, देश में बिना कांग्रेस के थर्ड फ्रंट की कल्पना करना संभव नहीं है:पवार
9) राम नवमी हिंसा से सबक! आगामी त्योहारों पर महाराष्ट्र में 2 लाख पुलिसकर्मियों, 38 हजार होमगार्ड की तैनाती,महाराष्ट्र में अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, गुड़ फ्राइडे, हनुमान जयंती, ईस्टर संडे, रमज़ान ईद जैसे त्योहार आने वाले हैं. इसके चलते सुरक्षा बेहद सख्त की गई है
10) BJP की न्याय यात्रा : CM गहलोत का BJP पर प्रहार, बोले- शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
11) राजस्थान:गिरफ्तार भाजपा नेताओं को दौसा बॉर्डर पर छोड़ा, तेजस्वी बोले-हिंदू विरोधी सरकार के खिलाफ लड़ते रहेंगे
12) लाउड स्पीकर इस्लाम का हिस्सा नहीं, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद असम से उठी बैन की मांग
13) राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 299 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जो पिछले 40 दिनों में सबसे ज्यादा है
14) सुस्त होगी देश की इकोनॉमी की रफ्तार! RBI के बाद अब वर्ल्ड बैंक ने दिया झटका,वर्ल्ड बैंक ने रूस-यूक्रेन जंग की वजह से आपूर्ति सेवाओं में दिक्कतों को महंगाई बढ़ने की वजह बताया है
15) तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- खुद को भारतीय साबित करने के लिए हिंदी सीखने की जरूरत नहीं
16) कानपुर में 15000 नींबू की लूट, रखवाली के लिए बगीचों में अब लठैतों का पहरा
17) दिल्ली: किचन में पहुंचने वाली PNG की कीमतों में फिर बड़ा इजाफा, 2 हफ्ते के भीतर 10 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी।
हिमाचल के पालमपुर के एक दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री ने की कई घोषणा
मुख्यमंत्री ने पालमपुर के लिए ब्लॉक, बनूरी में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन सीनियर सेकेंडरी गवर्नमेंट स्कूल जिया में साइंस क्लासेस गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंडी में कॉमर्स क्लासेज शुरू राजपूर टांडा में सब हेल्थ सेंटर व ख्यानपट्ट वेटरनरी हॉस्पिटल की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने आज सिविल हॉस्पिटल पालमपुर के आई पी डी ब्लॉक का लोकार्पण किया तथा डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आदम काय मूर्ति का अनावरण किया और कैप्टन परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की मूर्ति का भी अनावरण किया….