*Tricity times morning news bulletin 15 April 2022*
Tricity times morning news bulletin 15 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 अप्रैल, 2022 शुक्रवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
हिमाचल प्रदेश समाचार : ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से आप सभी को हिमाचल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🙏
1) अब हिमाचल प्रदेश में 60 यूनिट तक का बिजली का बिल हुआ जीरो
2) पालमपुर ब्यूरो: मेरे और जगत प्रकाश नड्डा के कांगड़ा आगमन को केजरीवाल के दौरे से जोड़ कर ना देखा जाए, जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले कल पालमपुर यात्रा के दौरान कहा कि – मेरे और जेपी नड्डा के कांगड़ा दौरे की तुलना केजरीवाल से न करें ।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर को ब्लॉक कार्यालय (विकास खंड) और नगरी को उपतहसील का तोहफा दिया है! इन दोनों घोषणाओं के लिए स्थानीय भाजपा त्रिलोक कपूर को क्रेडिट दे रही है !
विदित रहे की नगरी तथा गोपालपुर की ग्राम श्रंखला में 36 के करीब छोटे बड़े गांव आते हैं जिनमें कबीलाई गद्दी लोगों की एक बड़ी आबादी रहती है, जो मौजूदा विधायक आशीष बुटेल के परिवार के साथ बड़े लंबे समय से जुड़ी है और उसे पूरी तरह भाजपा संग जोड़ने का बीड़ा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने उठाया है । क्योंकि वे स्वयं भी गद्दी समाज से सम्बन्ध रखते हैं!
3) अब लंबी जेल यात्रा पर जाएंगे आईoजीo साहब:
फर्जी आईजी बनकर उद्योगपतियों से जबरन अवैध वसूली प्रकरण के आरोपी विनय अग्रवाल सहित अन्य तीन के खिलाफ पुख्ता चार्जशीट तैयार कर ली गई है। सीआईडी का विशेष जांच दस्ता (एसआईटी) जल्द ही चार्जशीट को हाईकोर्ट में पेश करेगा । वहीं आरोपी विनय अग्रवाल, उसके साथी संजीव सेठी तथा राज सिंह बीते बुधवार को हाईकोर्ट से जमानत प्राप्त करने में सफल रहे हैं । एसआईटी का दावा है कि जांच में आरोपियों के खिलाफ बेहद ठोस पुख्ता सबूत मिले हैं।
जिनके आधार पर अब उनके बच निकलने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं! उक्त आरोपी विभिन्न उद्योगपतियों से लगभग 1.48 करोड़ रुपये की राशि वसूल चुके थे ! ये लोग इतने शातिर थे कि अपने साथ हरियाणा पुलिस के फर्जी हथियारबंद जवान सुरक्षाकर्मियों के रूप में साथ तक लेकर चलते थे!
4) शिमला:
पर्यटन निगम में समायोजित किए जाएंगे 107 प्रशिक्षु साथ ही नियमित किए जाएंगे 201 कर्मी निगम के निदेशक मंडल की बैठक में फैसला लिया गया है कि 201 दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित किया जाना फाइनल है । 50 आवेदकों को करुणामूलक आधार पर नियुक्ति देने का अनुमोदन भी कर दिया गया है।
अन्य समाचार
1) बाबा साहब की 131वीं जयंती : देश कर रहा अंबेडकर को नमन, पीएम बोले- उनके सपने पूरे करने को हम प्रतिबद्ध
2) प्रधानमंत्री संग्रहालय: पीएम मोदी किया उद्घाटन, यहां मिलेगी देश के हर प्रधानमंत्री से जुड़ी खास जानकारी
3) नेहरू का हटा नाम, PM मोदी ने किया नए प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन; खरीदा पहला टिकट
4) हाट-बाजार और पर्यटन स्थलों तक जाने वाली 1660 सड़कों का जल्द होगा निर्माण, ग्रामीण विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
5) एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है. जिन लोगों ने इन दोनों का पालन किया वो कोरोना की तीनों लहर में इस खतरनाक वायरस से बचे रहे
6) MSP पर कमेटी बनाने को किसान संगठनों से नहीं मिले नाम, मोदी सरकार कर रही इंतजार
7) मानवाधिकार पर अमेरिकी नसीहत का भारत ने दिया करारा जवाब, जयशंकर बोले- अपने गिरेबान में झांकने की जरुरत
8) जयशंकर की खरी-खरी : मानवाधिकारों पर भारत को भी अमेरिका समेत दूसरे देशों के बारे में बोलने का हक, रिपब्लिंकन को दिया जवाब
9) संघ प्रमुख भागवत बोले: 15 साल में देश फिर से बनेगा अखंड भारत, रास्ते में जो आएंगे वह मिट जाएंगे
10) राउत का भागवत पर पलटवार: 15 साल नहीं 15 दिन में अखंड भारत बनाकर दिखाइए, पीओके को भारत से जोड़िए
11) कर्नाटक:कांट्रैक्टर संतोष पाटिल सुसाइड केस को लेकर बवाल, कांग्रेस का सीएम आवास तक मार्च, हिरासत में लिए गए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार
12) गुजरात:कांग्रेस में मेरा हाल जैसे नए दूल्हे की नसबंदी करा दी हो, पार्टी पर बरसे हार्दिक पटेल
13) रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, ट्रेन की एसी बोगियों में मिलने लगे कंबल-चादर,इसे कोरोना काल में संक्रमण को फैलने से रोकने के मकसद से बंद किया गया था।
14) आंध्र प्रदेश की एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग से 6 लोगों की मौत और 13 घायल, सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दिए जांच के आदेश
15) पंजाब में मुफ्त बिजली के प्लान पर बोला विभाग- 5,000 करोड़ का पड़ेगा बोझ, यह सही वक्त नहीं
16) कहीं राहत-कहीं आफत: नौ दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, लेकिन सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में लगी आग
17) पाकिस्तान:बढ़ने लगी इमरान की मुसीबत, गिफ्ट में मिले 18 करोड़ रुपये के हार को बेचने का आरोप, FIA ने शुरू की जांच।