*जिन्होंने पालमपुर में खण्ड विकास कार्यालय चचियां में उप तहसील व बनूरी में जल शक्ति विभाग के उप मण्डलीय कार्यालय खोलने की घोषणा की वही पालमपुर को जिला बनाएंगे :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*
जिन्होंने पालमपुर में खण्ड विकास कार्यालय चचियां में उप तहसील व बनूरी में जल शक्ति विभाग के उप मण्डलीय कार्यालय खोलने की घोषणा की वही पालमपुर को जिला बनाएंगे :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक.………
यह विचार व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कांग्रेस के विधायक श्री आशीष बुटेल को आडे हाथों लेते हुए कहा है कि महज सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की इस तरह की ड्रामेबाजी के चलते जरा छाती पर हाथ रखकर प्रतीक्षा करें और संयम व धैर्य का परिचय दें । पूर्व विधायक ने कहा कि पालमपुर में जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी ने ही पालमपुर में कृषि विश्वविद्यालय , वेटरनरी कॉलेज, सीएसाईआर, कायाकल्प , विवेकानंद मेडिकल इंस्टिट्यूट, बस अड्डा , बस डिपो , सौरभ वन विहार व चिड़ियाघर इत्यादि बनाये और वर्तमान में जिन मुख्यमन्त्री ने पालमपुर को नगर निगम , चिम्बलहार में इन्डोर स्टेडियम , गोपालपुर में लोक निर्माण विभाग का उप मणडलीय कार्यालय खुलवाया और पिछले कल उन्हीं प्रदेश के गतिशील कर्मशील एवं प्रगतिशील मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने पालमपुर में खण्ड विकास कार्यालय चचियां में उप तहसील बनूरी में जल शक्ति विभाग का उप मण्डलीय कार्यालय टांडा (राजपुर) में स्वास्थ्य उप केंद्र खयांपटट में पशु हॉस्पिटल जिया में विज्ञान संकाय व कण्डी में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की निकट भविष्य में वही मुख्यमन्त्री पालमपुर को जिला बनाएंगे । पूर्व विधायक ने पिछले कल भारतीय संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती एवं महा बैसाखी के पर्व पर पालमपुर हल्के को दिए गए उपरोक्त उपहारों के लिए अपनी तरफ से व तमाम पालमपुर की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी का तहे दिल से आभार एवं कोटी कोटी धन्यवाद व्यक्त किया है ।