ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 16 April 2022*

Tricity times morning news bulletin 16 April 2022
ट्राई सिटी प्रातः कालीन समाचार
आज 16 अप्रैल, 2022 शनिवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

 

1) हिमाचल प्रदेश के चंबा में लगेगा पहला लिक्विड हायड्रोजन प्लांट :

हिमाचल प्रदेश का पहला लिक्विड हाइड्रोजन प्लांट का शुभारंभ प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र के सहयोग से कर दिया गया है ! बन कर जब यह प्लांट तैयार हो जाएगा तो इसमे पानी में से इलेक्ट्रॉलिसिस विधि द्वारा हायड्रोजन अलग कि जाएगी और उसे बाद इसे वैज्ञानिक प्रक्रिया द्वारा लिक्विड हाइड्रोजन में बदल दिया जाएगा ! बीस लीटर पानी में से एक लीटर हायड्रोजन बनाई जा सकती है । एक बस को चलाने के लिए 200 किलोमिटर पर 26 किलो के करीब हायड्रोजन खपत होगी ! इन वाहनों से बिल्कुल प्रदूषण नहीं होगा और यह ग्रीन ऊर्जा का एक उत्तम स्रोत होगा !

2) गगरेट (ऊना)। नगर पंचायत गगरेट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव उसके घर से कुछ दूरी पर पड़ा पाया गया है । पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवा के उसके परिजनों को सौंप दिया है और केस दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे नगर पंचायत गगरेट के एक पार्षद अनिल कुमार ने वार्ड चार में एक व्यक्ति को औंधे मूंह पड़ा हुआ देखा। उन्होंने सूचना तुरंत गगरेट पुलिस को सूचित कर दिया तथा पुलिस ने शव की शिनाख्त रोबिन जसवाल (33) पुत्र राजकुमार निवासी कलोह के रूप में की। रोबिन बाजार में एक दुकान पर सेल्समैन का कार्य करता था। वह रात अपने घर नहीं पहुंचा था। जब घरवालों ने रात करीब 8:30 बजे उससे फोन पर उससे संपर्क किया तो उसने जल्द ही घर पहुंच जाने और चिंता ना करने की बात कही, परंतु वह घर ही नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि मृतक अपने माता-पिता का एकमात्र बेटा और बुढ़ापे का सहारा था और शादीशुदा शख्स था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। थाना प्रभारी गगरेट मनोज कौंडल ने पुलिस दल सहित घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, और परिवार को आश्वस्त किया है कि पुलिस जल्द ही मामले में वास्तविकता सामने ले आएगी और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे!

3) ऊना एक बार फिर सुलगा :

ऊना में आग की भीषण घटनाओं का क्रम मानों थमने मे नहीं आ रहा है। वीरवार दोपहर को हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित प्रवासी कामगार अभी उबर भी नहीं पाए थे कि अर्धरात्रि को एक बार फिर भीषण अग्निकांड हो गया है। इस बार जिला मुख्यालय के साथ लगते कस्बे बसाल में भीषण अग्निकांड में 120 झुग्गी-झोपड़ियां जलकर स्वाहा हो गई हैं । आग लगने और प्रचंड होने से से पहले झुग्गी-झोपड़ियों में सोए प्रवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है साथ ही दमकल की गाड़ी समय रहते पहुंच गई किन्तु आग बेहद भीषण होने के कारण बुझाते बुझाते भी करीब 6 लाख रुपये का नुकसान कर गई है।

4 प्राची हत्याकांड : अंब मे
प्रदर्शनकारियों के समर्थन में व्यापारियों ने अंब बाजार दिनभर बंद कर दिया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की तरफ से क्विक रिस्पॉन्स टीम सहित अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रही। प्रदर्शनकारियों ने मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ट्रायल की मांग की।
और कहा कि उस आपराधिक दुस्साहस करने वाले युवक को फांसी की सजा दी जानी चाहिए

विविध समाचार

1) PM मोदी ने गुजरात के भुज में के.के. पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन

2) मोदी बोले, भूकंप से मची तबाही को पीछे छोड़कर भुज और कच्छ के लोग अब अपने परिश्रम से इस क्षेत्र का नया भाग्य लिख रहे हैं। आज इस क्षेत्र में अनेक आधुनिक मेडिकल सेवाएं मौजूद हैं। इसी कड़ी में भुज को आज एक आधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मिल रहा

3) UP की तरह गुजरात में भी मोर्चा संभालेंगे PM मोदी, हर महीने करेंगे दौरा, 18 तारीख से 3 दिन की विजिट

4) उपराष्ट्रपति का अयोध्या दौरा : वेंकैया नायडू ने रामजन्मभूमि के मुख्य गर्भगृह में पत्नी संग किए दर्शन-पूजन, मंदिर निर्माण की प्रगति देखी

5) RSS प्रमुख मोहन भागवत ने संतों की संभा को किया संबोधित, बोले- हम अहिंसा की बात करेंगे और हाथ में लाठी भी रखेंगे

6) पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 949 मामले सामने आए हैं. वहीं 6 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान 810 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है

7) CJI ने फिर किया ‘बोझ’ की ओर इशारा, कहा- पर्याप्त अदालतें हो तो ही संभव है न्याय

8) भीषण गर्मी के बीच इन कई राज्यों में गहरा सकता है बिजली का संकट, ऊर्जा मंत्री ने की हाई लेवल बैठक

9) हिमाचल दिवस पर सीएम भी आम आदमी पार्टी की राह पर-की बड़ी घोषणाएं: महिलाओं का बस किराया 50 प्रतिशत माफ, बिजली-पानी भी निशुल्क देगी सरकार

10) गुजरात:राहुल के कई करीबियों ने कांग्रेस को झटका दे हाल-फिलहाल में छोड़ा, हार्दिक का गुबार निकलने के बाद AAP में जाने की अटकल तेज

11) तेल के दाम पर चौतरफा घिरी मोदी सरकार, बोले पेट्रोलियम मंत्री- पेट्रोल-डीजल पर VAT घटाएं राज्य

12) राजस्थान: कांग्रेस की दांडी यात्रा से सचिन पायलट ने बनाई दूरी, अटकलों को फिर मिली हवा,राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कांग्रेस की दांडी यात्रा से दूरी बना ली है। जबकि पायलट जयपुर में ही मौजूद थे

13) पीएम नरेंद्र मोदी धर्म के नाम पर उपद्रव कर रहे शरारती तत्वों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकारों को निर्देशित करें: गहलोत

14) खरगोन सांसद का इंटरव्यू: रामनवमी जुलूस पर हमला सुनियोजित साजिश, पथराव करने वाले नहीं सुधरे तो गंभीर परिणाम आएंगे

15) अखिलेश कैंप में कितने बागी? अब सांसद सुखराम यादव दे रहे दुख, मोदी-योगी की तारीफ; SP में बड़ी टूट का इशारा

16) महायुद्ध का 52 वां दिन: रूसी रक्षा मंत्री को आया दोबारा हार्ट अटैक, इसी बीच कीव जाएंगे अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

17) बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने कहा कि एक तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति खुद को बेचारा दिखा के हमदर्दी लूट रहे हैं और दूसरी ओर जानबूझकर बातचीत से कन्नी काट रहे हैं.! ऐसा वे अमेरीका के इशारे पर कर रहे हैं।

विस्तृत समाचारों में

* कातिल मां: तीन महीने की बच्ची का धागे से घोंट दिया गला, हत्या करने के बाद बोली- मैंने गलती से किया ऐसा

रिश्तों का कत्ल करते हुए मां ने अपनी दूधमुंही बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या करने के बाद उसका रो-रोककर बुरा हाल था। वह बार-बार कहे जा रही थी उसने गलती से ऐसा किया।
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में मां ने रिश्तों का कत्ल करते हुए अपनी दूधमुंही बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। सुबह नाश्ता बनाने को लेकर महिला का पति से झगड़ा हुआ था। इसके बाद पति काम पर चला गया तो उसने गुस्से में बच्ची का गला घोंट दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अंजलि (26) के रूप में हुई है। महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव परिवार के हवाले कर दिया है। शालीमार बाग थाना पुलिस पति से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

* देश के मुख्यन्यायाधीश जस्टिस एन. वी रमना का पंजाब दौरा ख़त्म हुआ, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें अमृतसर एयरपोर्ट से अलविदा कहा,और उनका पंजाब आने पर आभार प्रकट किया

* रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने देश के 20 मिलिट्री जनरलो को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं, खुफिया जानकारी साँझा करने के आरोप में कारवाई की गई है, इधर अमेरिका की खुफिया एजेंसी पेंटागन ने रूस के यूक्रेन पर ऐटम बम गिराने की आशंका जताई है

*यूक्रेन को M-17 हेलिकॉप्टर देगा अमेरिका, करीब 50 लाख से अधिक लोग देश छोड़कर जा चुके हैं, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि :- बूचा में हुए नरसंहार के बाद बातचीत की संभावना बेहद कम हो गई है, हमें अब तक कुल 403 शव बरामद हुए हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button